Punjab के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबीन सी ने व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया

चुनाव 2024 पंजाब

Punjab News: पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबीन सी (Sibin C) ने व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया। सिबीन सी ने एक नवीन प्रयास के अंतर्गत पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) दफ़्तर से एक समर्पित व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp Channel), ‘मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंजाब’ की शुरुआत की है।
ये भी पढ़ेः Chandigarh News: चंडीगढ़ वाले दें ध्यान..1 मई से खास सुविधा होगी लागू

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने जानकारी देते हुये बताया कि व्हाट्सएप चैनल का उद्देश्य मतदान से सम्बन्धित आम जनता और चुनाव प्रक्रिया के भागीदारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी को प्रसारित करना है, जिसमें चुनाव प्रक्रियाएं, स्वीप (सिस्टेमैटिक वोटरज एजुकेशन एंड इलैकटोरल पार्टीसीपेशन) गतिविधियों, महत्वपूर्ण तरीकों, अलग-अलग आंकड़े और लोक सभा मतदान 2024 से सम्बन्धित और बहुत सी जानकारियां शामिल हैं।

इसके साथ ही यह चैनल ‘इस बार 70 पार’ के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ़्तर की तरफ से महत्वपूर्ण पहलकदमियों को भी वोटरों तक पहुंचायेगा।

यह प्रयास जन शमूलियत के लिए प्रौद्यौगिकी का लाभ उठाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ़्तर के पहले से जारी यत्नों का हिस्सा है। सिबिन सी (Sibin C) ने बताया कि जानकारी और अन्य गतिविधियों का प्रसार करने और वोटरों के सवालों का जवाब देने के लिए इससे पहले नियमित पोडकास्ट शुरू किया गया है और ‘फेसबुक लाइव’ सैशन भी करवाए जा रहे हैं। ज़िक्रयोग्य है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ़्तर की तरफ से @TheCEOPunjab हैंडल के साथ फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल भी चलाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेः पंजाब के लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

सिबिन सी ने व्हाट्सएप (Whatsapp) इस्तेमाल करने वालों को लोक सभा मतदान 2024 के बारे नियमित और प्रमाणिक अपडेट प्राप्त करने के लिए अधिकारित चैनल के साथ जुड़ने की अपील की है। इसके इलावा उन्होंने वटसऐप प्रयोग करने वालों को अधिक से अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए इस चैनल की जानकारी को अन्य समूहों में सांझा करने की अपील भी की है।

व्हाट्सएप चैनल का लिंकः https://whatsapp.com/channel/0029VaXAfbp2975C6NZL2G02