IPL 2024: ऋषभ पंत पर लग सकता है बैन, BCCI ने 24 लाख का लगाया जुर्माना

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने करीब 15 माह के बाद क्रिकेट में वापसी की है लेकिन वापसी के बाद से ही पंत का समय बहुत खराब चलने लगा है। पंत पर बीसीसीआई (BCCI) ने पहले 12 लाख का जुर्माना लगाया था तो वहीं एक मैच (Match) बाद ही 24 लाख का जुर्माना लगा दिया है। यहीं नहीं ऋषभ के ऊपर पर बैन (Ban) होने का भी खतरा मंडरा रहा है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: RR से हार के बाद छलका पंड्या का दर्द, कह दी बड़ी बात

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम इस सीजन में अभी तक 4 मैचों में से सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है और 3 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में तो टीम ने काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया। इस मैच में दिल्ली को 106 रनों से हार मिली।

लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) ने स्लो ओवर रेट के चलते एक्शन लिया है। ये इस सीजन में दूसरा मौका है जब स्लो ओवर रेट के चलते ऋषभ पंत पर जुर्माना लगा है। इस बार बीसीसीआई ने उन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं, पिछले मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। पंत की कप्तानी में दिल्ली की इन दोनों ही मैचों में नियमित समय के अंदर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई। वहीं, इस बार पंत के साथ-साथ टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है।

स्लो ओवर रेट के नियम के मुताबिक, पहली बार ये गलती किए जाने पर कप्तान पर सिर्फ 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है। अगर सीजन में दूसरी बार ये गलती होगी है तो कप्तान पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगता है। टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया जाता है।

Pic Social Media

वहीं, तीसरी बार यह गलती करने पर कप्तान पर 30 लाख रुपये के साथ एक मैच का बैन (Ban) लगाया जाता है, इसके साथ ही टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 12-12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया जाता है। ऐसे में पंत इस सीजन में दो बार ये गलती कर चुके हैं, अगर वह एक बार और स्लो ओवर रेट में फंसते हैं तो उन पर 1 मैच का बैन लग सकता है।

गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 272 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 166 रन ही बना सकी। इस तरह उसे 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के लिए पंत ने कप्तानी पारी खेली। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके। ऋषभ ने महज 25 गेंदों में 55 रन बना डाले। उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए।