बड़ी ख़बर: अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी बोलेंगे फर्राटेदार English

दिल्ली NCR

अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी जरूरी है। इसके लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पहल की है। अब दिल्ली सरकार के स्कूलों में 16 वर्ष तक की आयु के छात्र फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे। शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय के सहयोग से स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू किया है। तीन चरणों के तहत चलने वाले इस कोर्स के दो चरण शुरू हो चुके हैं, इनका समापन 23 जून तक होगा। जबकि तीसरा चरण 22 मई से शुरू होने जा रहा है और इसकी कक्षाएं 30 जून को खत्म होंगी।

ये भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियों में भी मिलेगी कंफर्म टिकट..क्योंकि चलने वाली है..



ये भी पढ़ें: ख़रीदने जा रहे हैं कार तो पढ़ लें ज़रूरी ख़बर

इस कोर्स के लिए मैकमिलन और एकेडमी फॉर कंप्यूटर ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस एंड असेसमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी सहयोग कर रहे हैं। शिक्षा निदेशालय ने स्पोकन इंग्लिश के संबंध में एक परिपत्र जारी किया है। इसमें स्कूल प्रमुखों को दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे कि युवाओं में अंग्रेजी बोलने की झिझक समाप्त हो और उनका आत्मविश्वास बढ़े।

ANSPA के महासिचव के अरुणाचलम का मानना है कि हिंदी समेत दूसरी भाषाओं की तरह अंग्रेजी भाषा का ज्ञान जरूरी है। जो बच्चों को मानसिक तौर पर मजबूत करने में मदद करता है।

वहीं सुपरटेक इकोविलेज-1 में रहने वाले एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी शशिभूषण साह का कहना है कि English knowledge हर फील्ड के लिए जरूरी है। बच्चों को अगर कॉपीटीशन में अच्छा करना है तो अंग्रेजी भाषा को अपनाना ही होगा।

Read: Delhi government School-Parents-khabrimedia-Big news-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,