Greater Noida West की इस सोसायटी में बच्चे-बुज़ुर्ग सब परेशान..जानिए क्यों?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में स्थित विक्ट्री सेंट्रल वन हाउसिंग सोसायटी (Victory Central One Housing Society) में बीती देर रात से लिफ्ट (Lift) की समस्या सामने आई है। हालत यह हो गई है कि लोग 19वीं मंजिल से नीचे जाने के लिए और नीचे से ऊपर चढ़ने के लिए सीढ़ियों का प्रयोग करने के लिए मजबूर हैं। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची स्कूल की ड्रेस में 19वीं मंजिल से नीचे आ रही है। इस मामले में बिल्डर की तरफ से घोर लापरवाही की जा रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida की Amity यूनिवर्सिटी को पुलिस ने घेरा..जानिए क्या है मामला?

Pic Social media

G-टावर में रात से ही लिफ्ट खराब

सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर और प्राधिकरण पर समस्या को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोसाइटी के निवासी प्रशांत चौहान ने कहा कि देर रात 12:00 बजे से लिफ्ट की समस्या है। सोसाइटी के G-टावर में रात लगभग 12:00 बजे से लिफ्ट नहीं चल रही है। इसकी शिकायत मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और लिफ्ट संबंधित कंपनी को भी दी गई, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ेंः सुपरटेक ट्विन टावर की तरह एक और बिल्डर का टावर जमीदोज़ होगा

Pic Social media

उन्होंने आगे कहा कि लिफ्ट की समस्या ठीक नहीं हुई, जिसके कारण से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टॉप फ्लोर 19वीं मंजिल से नीचे आने वाले लोगों को सीढ़ियों का प्रयोग करना पड़ रहा है। इसके अलावा स्कूली बच्चों को भी सीढ़ियों की मदद से ऊपर और नीचे आना पड़ रहा है।

350 से ज्यादा परिवार को हो रही परेशानी

एक दूसरे निवासी ने बताया कि सोसाइटी में इस समय 350 से ज्यादा परिवार रहते हैं और सोसाइटी में 18 टावर हैं। सभी टावर 19-19 मंजिल के हैं और सभी टावर में एक ही लिफ्ट लगी है। अगर अकेली लिफ्ट भी खराब हो जाए तो हालत खराब हो जाती है। इस मामले में यूपी रेरा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और जिलाधिकारी को शिकायत दर्ज कराई गई है। लेकिन कोई भी हमारी समस्या का समाधान करने के लिए तैयार नहीं है।