गर्मी की छुट्टियों में भी मिलेगी कंफर्म टिकट..क्योंकि चलने वाली है..

बिजनेस

देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 40 डिग्री के पार जा चुका है. इस बीच कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. यात्रियों की सुविधा और ट्रेन में कंफर्म सीटों के लिए मारामारी को कम करने के लिए रेलवे द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है।  

ये भी पढ़ें: 2000 रुपए के नोट अब नहीं चलेंगे..RBI का बड़ा ऐलान

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए और उनकी सुविधा के लिए पटना और हावड़ा के बीच 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को गाड़ी संख्या 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Noida: इस सोसायटी में सोते हुए गार्ड पर जानलेवा हमला..देखिए वीडियो

यहां देखें पूरा शेड्यूल और स्टॉपेज :

>गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा सुपरफास्ट समर स्पेशल 21 से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को पटना से 05.30 बजे प्रस्थान कर 05.43 बजे पटना साहिब, 06.08 बजे बख्तियारपुर, 06.20 बजे बाढ़, 06.45 बजे मोकामा, 06.52 बजे हाथीदह, 07.13 बजे लखीसराय, 07.36 बजे जमुई, 08.21 बजे झाझा, 08.59 बजे जसीडीह, 09.20 बजे मधुपुर, 09.52 बजे जामताड़ा, 10.06 बजे चितरंजन, 10.39 बजे आसनसोल एवं 11.15 बजे दुर्गापुर रूकते हुए 13.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

>वापसी में गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 21.05.2023 से 25.06.2023 तक प्रत्येक रविवार को हावड़ा से 14.15 बजे प्रस्थान कर 16.08 बजे दुर्गापुर, 16.40 बजे आसनसोल, 17.14 बजे चितरंजन,  17.30 बजे जामताड़ा, 18.01 बजे मधुपुर, 18.26 बजे जसीडीह, 19.30 बजे झाझा, 19.50 बजे जमुई, 20.18 बजे लखीसराय, 20.38 बजे हाथीदह, 20.52 बजे मोकामा, 21.10 बजे बाढ़, 21.30 बजे बख्तियारपुर एवं 22.03 बजे पटना साहिब रुकते हुए 22.30 बजे पटना पहुंचेगी.

READ: Summer Special train-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News