BCCI ने उठाया बड़ा कदम, अब ये खिलाड़ी हो जाएंगे मालामाल

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

भारत में अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की धूम है। लेकिन इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ा कदम उठाया है। जिसके बाद घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricketer) से दूरी बनाने वाले खिलाड़ियों को बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: आरसीबी के लिए करो या मरो का मैच आज, हैदराबाद के सामने रहेगी बड़ी चुनौती

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
BCCI ने अपनी ओर से घरेलू क्रिकेटर (Domestic Cricketer) की सैलरी बढ़ाने का फैसला ले लिया है। हालांकि, इसे फिलहाल उसने चयन समिति को भेजकर उससे सुझाव मांगे हैं कि इस विचार पर अमल कैसे किया जाएगा। लागू होने के बाद घरेलू खिलाड़ियों को दो गुनी सैलरी मिलेगी। और अगर कोई खिलाड़ी पूरा सीजन खेलने में सफल रहता है, तो वह आसानी से एक करोड़ रुपये तक की रकम एक सीजन में कमा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI का मानना है कि घरेलू क्रिकेटरों की फीस कम से कम दोगुनी होनी चाहिए। बोर्ड रणजी ट्रॉफी के 10 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक सालाना सैलरी के रूप में दे सकता है।

फिलहाल घरेलू क्रिकेट में अनुभव के आधार पर सैलरी दी जाती है। बीसीसीआई (BCCI) 40 से ज्यादा रणजी खेल खेलने वाले खिलाड़ी को प्रति दिन 60,000 रुपये, 21 से 40 खेल खेलने वालों को 50,000 रुपये और 20 मैचों में खेलने वालों को 40,000 रुपये का भुगतान करता है। भुगतान के इस पैमाने पर, अगर एक सीनियर क्रिकेटर की टीम फाइनल में पहुंचती है तो उसे 25 लाख रुपये तक की कमाई होती है, जबकि टीम के अन्य खिलाड़ी 17 लाख रुपये से 22 लाख रुपये के बीच कमाते हैं।

ये भी पढ़ेः IPL2024: ऋषभ पंत ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

डोमेस्टिक क्रिकेटरों की बढ़ी हुई सैलरी विजय हजारे (Vijay Hazare) और मुश्ताक अली ट्रॉफी (Mushtaq Ali Trophy) पर भी लागू होगी, लेकिन इस नई तंख्वाह प्रणाली को अगले सीजन से अमल में लाया जा सकता है। BCCI के इस फैसले से प्लेयर्स ज्यादा कमाई कर पाएंगे और साथ ही भारत में रेड बॉल क्रिकेट को बढ़ावा भी दिया जा सकेगा।