Google सर्च में आपका भी आ सकता है नाम..करना होगा ये काम

TOP स्टोरी Trending खबरी हिंदी

Google वर्ल्ड का सबसे बड़ा सर्च इंजन ( Search Engine) है और जब भी हमें कुछ जानना होता है, तो तुरंत हम यहां सर्च कर लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी यूजर्स होंगें, जिनके जहन में अक्सर ये सवाल आता होगा कि क्या वे खुद को Google पर एड कर सकते हैं।

ऐसे में आज हम यहां आपको स्वयं को Google पर एड करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां पर आप लोग लोकेशन, स्टडीज, नाम के अलावा प्रोफेशन के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं।
यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका नाम Google पर दिखाई देने लगेगा।

क्या है खुद को Google पर एड करने का तरीका

Google पर खुद को एड करने के लिए आपको कुछ इजी से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Step – 1: Google के सर्च बार को पहले ओपन करें।
Step – 2: फिर Add to me Google Search करें। ये सुनिश्चित करें की आपकी Gmail Google पर लॉगिन होनी चाहिए।
Step – 3: इसके बाद आप लोगों के सामने गेट स्टाटेंड का ऑप्शन आएगा। जिसमें आपको अपना नाम, लोकेशन,प्रोफेशन सहित अन्य जानकारियां देनी हैं।
स्टेप 4: इसके बाद आप लोगों के पास प्रीव्यू का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां से आप देख सकेंगे कि जो पेज आपके द्वारा क्रिएट किया गया है वो दिखने में कैसा है।