Ghaziabad क्रॉसिंग रिपब्लिक के लोगों के लिए परेशान करने वाली ख़बर

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

Ghaziabad News: गाजियाबाद क्रॉसिंग रिपब्लिक के लोगों के लिए परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि क्रासिंग रिपब्लिक के पास एनएच-9 (NH-9) से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एंट्री दिए जाने के बाद भी छिजारसी और नोएडा सेक्टर 62 (Noida Sector 62) के पास जाम से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर एनएचएआई के अधिकारी परेशान हैं। एनएचएआई के अधिकारियों ने अब इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। तैयारी की जा रही है छिजारसी और नोएडा सेक्टर 62 के पास जाम से पब्लिक को कैसे राहत दिलाई जाए।
ये भी पढ़ेंः Noida: भंगेल एलिवेटेड रोड को लेकर अच्छी खबर आ गई

Pic Social Media

क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossings Republic) के पास एंट्री इसलिए दी गई थी कि एनएच-9 पर जाम को कम किया जा सके। इससे दिल्ली का ट्रैफिक तेजी के साथ इस रास्ते से निकल जाएगा। जब कट खुल गया तो दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक की संख्या नोएडा जाने वाले ट्रैफिक की तुलना में कम है। जिससे अब भी काफी संख्या में लोग एनएच-9 के माध्यम से ही नोएडा की ओर जाते हैं। इसलिए छिजारसी और नोएडा सेक्टर-62 के पास जाम का सामना पब्लिक को करना पड़ रहा है। दूसरी ओर एमसीडी टोल के पास जहां कम जाम लगता था। अब वहां पर ज्यादा जाम लगने लगा है। इसका कारण है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक बढ़ने से वहां पर जाम बढ़ने लगा है।

इस जाम को समाप्त करने के लिए कोई खास कदम अभी तक नहीं उठाया जा रहा है। आपको बता दें कि करोड़ों रुपये खर्च करके एनएचएआई (NHAI) ने एनएच-9 पर जाम समाप्त करने के लिए क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास एंट्री खोली है, जबकि दिल्ली की ओर से आने वाला ट्रैफिक विजयनगर के पास डीएमई से एनएच-9 पर एग्जिट देने के लिए काम हो रहा है। इसे भी जल्द ही खोला जा सकता है। इस एंट्री के खुल जाने के बाद इतना जरूर राहत मिल जाएगी कि जो लोग रॉन्ग साइड चलकर डीएमई पर जाते थे। जिसके कारण से एक्सीडेंट हो रहे थे। उससे राहत मिल गई। इस रॉन्ग राइड से होने वाले एक्सिडेंट की आशंका खत्म हो गई है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: कुणाल की हत्या के पीछे वेबसीरीज़..पढ़िए बड़ा ख़ुलासा

इसलिए जाम से नहीं मिल रही राहत

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद और क्रॉसिंग रिपब्लिक का कुछ ट्रैफिक सीधे दिल्ली की ओर जाने के लिए इसी एंट्री का उपयोग करते हैं लेकिन जिन लोगों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ओर जाना होता है वह एनएच-9 को पकड़ कर ही जाते हैं। दिल्ली जाने वाले लोगों की तुलना में नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। इसलिए पीक ऑवर में छिजारसी और नोएडा सेक्टर 62 पर जाम खत्म नहीं हो रहा है।

एफएनजी बनने से जाम में आएगी कमी

अधिकारियों के अनुसार फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद के बीच प्रस्तावित एफएनजी प्रोजेक्ट का अगर काम शुरू हो जाता है तो छिजारसी और नोएडा सेक्टर 62 पर लगने वाले जाम से पूरी तरह से राहत मिल जाएगी। ट्रैफिक नोएडा के लिए सीधे एफएनजी पकड़कर निकल जाएगा। इसके साथ ही अभी तत्काल में ऑटो और ई-रिक्शा की पार्किंग को समाप्त करके पब्लिक को थोड़ा बहुत जाम से राहत मिल सकती है। इसके लिए एनएचएआई गाजियाबाद और नोएडा की ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखने की तैयारी कर रहा है।