Ayodhya:रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले..पहले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश

Ayodhya: अगर आप भी अयोध्या राम लला के दर्शन करने जाने का सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि राम मंदिर (Ram Mandir) में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर के पट भक्तों के लिए खुल गए हैं। हर रोज लाखों की संख्या में राम भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए यूपी के विशेष एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने एक बयान जारी कर बताया कि लोग यहां भारी संख्या में मौजूद हैं।

ये भी पढ़ेंः MP के रामभक्तों के लिए अच्छी खबर..स्पेशल ट्रेन की सारी डिटेल पढ़िए

Pic Social media

व्यवस्था संभालने के लिए प्रमुख गृह सचिव और मैं अयोध्या में हूं। हम भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं। यूपी के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार मंदिर के गर्भ गृह’ के अंदर मौजूद हैं और श्रद्धालुओं की आवाजाही पर देखरेख कर रहे हैं। RAF के डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी ने बयान जारी करते हुए बताया कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भक्तों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। मंदिर के अंदर और बाहर लगभग 1000 जवानों को तैनात किया गया है।

लगातार अयोध्या पहुंच रहे रामभक्त

अयोध्या (Ayodhya) में लगातार रामभक्तों पहुंच रहे हैं। पहले दिन पांच लाख से ज्याद भक्तों ने राम लला के दर्शन किए थे। बुधवार को तो मात्र दोपहर में ही आंकड़ा तीन लाख की संख्या पार कर चुका था।

सुल्तानपुर से अयोध्या की बसों का संचालन बंद

अयोध्या में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए सुल्तानपुर से अयोध्या तक सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के क्षेत्रीय प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि सुल्तानपुर की जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना के मौखिक आदेश पर अयोध्या के लिए बसों का संचालन बंद कर दिया गया है।

निकासी के लिए अलग-अलग रास्ते

गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने मंदिर में भीड़ प्रबंधन को लेकर बताया कि कहीं लम्बी कतारे नहीं है। आज सुबह सात बजे से पहले भी लोग आ गये थे। सब लोग आराम से लाइन में लगे हुए थे। इसके बाद से उनका दर्शन अनवरत जारी है।

उन्होंने आगे कहा कि आज जन सुविधा केंद्र शुरु हुआ है। निकासी का अलग रास्ता बना दिया गया है तो अब लोग अलग-अलग रास्तों से निकल रहे है और कही कोई भीड़ नहीं है। मुझे लगता है कि अब चीजे इस पर निर्भर करेगी कि कितनी भीड़ और आती है। आज हम लोग इसे देखेंगे।

कतार प्रणाली में अंतर

भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि हमने दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए एक बेहतर कतार प्रणाली लागू की है। हमने अलग-अलग कतारों में सुचारू प्रवेश और निकास सुनिश्चित करने की व्यवस्था कर दी है। स्थिति अब पूरी तरह अनुकूल और नियंत्रण में है।