Noida से दिल्ली जाने वालों को जाम से राहत..यहाँ बनेंगे नए फ़्लाइओवर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Delhi Traffic: नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि अब रास्ते में मिलने वाला जाम का झाम आपको नहीं सताएगा। जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कई जगहों पर फ्लाईओवर (Flyover), एलिवेटेड रोड और अंडरपास बनाए जाएंगे। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग (PWD) योजना बना रहा है। इसके तहत दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 10 नए फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड और अंडरपास (Underpass) बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को जाम से छुटकारा मिल सके। जिन जगहों पर निर्माण कार्य होना है उसे चिह्नित कर लिया गया है। इसके साथ ही इन योजनाओं पर कितने खर्च (अनुमानित) आएंगे, उसका भी आकलन किया जा चुका है। इसे लेकर पीडब्ल्यूडी ने परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: कुणाल की हत्या के पीछे वेबसीरीज़..पढ़िए बड़ा ख़ुलासा

Pic Social Media

चिह्नित किए गए 117 स्थान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन 10 परियोजनाओं पर लगभग चार हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। आपको बता दें कि दिल्ली में हर दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे में जाम से राहत दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police), पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग जाम से निपटने के लिए काम कर रहे हैं और पूरे दिल्ली में 117 जगहों को चुना गया है, जहां सबसे अधिक जाम लोगों को परेशान करता है।

LG ने विभागों ने विभागों को दिया था निर्देश

दिल्ली में जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सभी मंत्रालयों और विभाग को साफ निर्देश दिए हैं कि वे मिलकर काम करें, जिससे जाम से छुटकारा पाया जा सके। बीते दिनों पीडब्ल्यूडी को कई जगहों पर फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड और अंडरपास निर्माण करने को लेकर प्रस्ताव मिले हैं, जिस वजह से पीडब्ल्यूडी ने परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस से रिपोर्ट मांगी है, जिससे अच्छी तरह से आकलन के बाद निर्माण कार्य की तरफ बढ़ा जाए।

ये भी पढ़ेंः क्रिकेट की दुनिया में नया रोमांच…बिग क्रिकेट लीग का आगाज़

एलिवेटेड रोड-फ्लाईओवर

चौधरी ब्रह्म प्रकाश चौक पूसा रोड से देव प्रकाश शास्त्री मार्ग तक
एनएसजी इंटरसेक्शन, एयरपोर्ट रोड
बुध विहार नाला जंक्शन
रिंग रोड पर हनुमान मंदिर से सिग्नेचर ब्रिज तकशिवाजी रोड पर जखीरा क्रॉसिंग से कर्मपुरा तकबवाना में डीएसआईआईडीसी से नरेला रोड तक

इंटिग्रेटेड कॉरिडोर

मुकरबा चौक से ज्वालापुरी रेड लाइट तक

अंडरपास

पंचशील फ्लाईओवर के नीचेचिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे

रेलवे ओवरब्रिज

सूखी नहर, हिंद विहार किराड़ी