Punjab News: पंजाब में गैंगस्टरों के एनकाउंटर पर CM भगवंत मान ने बड़ी बात कह दी

चुनाव 2024 पंजाब

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने 2 गैंगस्टरों (Gangsters) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में गैंगस्टरवाद के लिए कोई जगह नहीं है। सीएम मान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था (Law And Order) की जमकर तारीफ की। इसके अलावा सीधे तौर पर ना सही लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर विपक्ष पर भी हमला बोला। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab में बैक टू बैक 3 सरकारी छुट्टी..लिस्ट देख लीजिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने हत्या के एक मामले में कथित तौर पर शामिल 2 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहाली (Mohali) में पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी है। पुलिस के साथ एनकाउंटर (Encounter) में गोली लगने के बाद दोनों अपराधियों (Criminals) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने भी कहा है राज्य में गैंगस्टर के लिए कोई जगह नहीं है।

पंजाब में गैंगस्टरवाद की कोई जगह नहीं: सीएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि ”पंजाब पुलिस ने 2 गैंगस्टर्स पर सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब में गैंगस्टरवाद की कोई जगह नहीं। जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेगा वो याद रखें अब पंजाब में “पुश्तपनाही” नहीं होती…सीधे कार्रवाई होती है…।”

ये भी पढ़ेः आयुष्मान कार्ड धारकों को PGI चंडीगढ़ में मिलेगा खास इलाज

मनी राणा की हत्या मामले में 2 गैंगस्टर थे आरोपी

बता दें कि मोहाली (Mohali) जिले के मुल्लांपुर इलाके में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए मनीष कुमार उर्फ​मनी राणा की हत्या मामले में 2 गैंगस्टर आरोपी थे। एसएसपी मोहाली, संदीप गर्ग कहते हैं, “मनी राणा नाम के एक व्यक्ति की परसों हत्या कर दी गई थी।

हमारी स्पेशल सेल टीम (Special Cell Team) ने जानकारी तैयार की जिसमें कहा गया कि ये दो लोग हत्या के मामले में शामिल हो सकते हैं। आरोपी हैं- विक्रम राणा उर्फ​हैप्पी, और किरण सिंह उर्फ धनुआ ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी और बदले में हमने भी गोलीबारी की, जिसके दौरान उन्हें एक पैर और पेट में गोली लगी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की जांच चल रहा है।