न्यूज़ इंडिया की हालत खस्ता! PCR हेड समेत कइयों का इस्तीफा

TV

न्यूज़ इंडिया में ताबड़तोड़ इस्तीफ़ों का दौर ज़ारी है। यहां बतौर पीसीआर हेड के रूप में काम कर रहे अशोक कुमार ने भी अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है, जिसके बाद एक एक कर पीसीआर डिपार्टमेंट के 5-6 लोगो ने भी चैनल छोड़ दिया।

दरअसल मात्र 7-8 लोगो में पिछले 3-4 महीने से पीसीआर की शिफ्ट मैनेज की जा रही थी और आये दिन पीसीआर हेड स्टाफ बढ़ाने को लेकर मैनेजमेंट से बात कर रहे थे। लेकिन चैनल की हालत ख़स्ता होने के चलते पीसीआर में कोई भी नियुक्ति नहीं की गई। हालत ये थी कि दो सिस्टम पर एक व्यक्ति तक पूरा नहीं था ऊपर से साउंड के व्यक्ति से स्विचिंग तो कभी सीजी के व्यक्ति से पैनल करवाया जा रहा था।

बताया जा रहा है कि इसके चलते पीसीआर के लोगो को शिफ्ट में वीक ऑफ तक देना मुश्किल हो रहा था, फिर भी किसी तरीक़े से पीसीआर हेड अशोक कुमार द्वारा शिफ्ट मैनेज की जा रही थी. पर बीते कई दिनों से जब पीसीआर स्टाफ को खाने तक का समय नहीं दिया जा रहा था तो थक कर पीसीआर हेड अशोक कुमार ने अपनी टीम का फेवर लेते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

जिसके बाद पीसीआर में बचे कुछ लोगो ने भी समर्थन करते हुये एक साथ रिजाइन कर दिया. जिसमें पैनल प्रोड्यूसर सौरभ पांडेय, विक्रांत शर्मा, सचिन सैनी व साउंड इंजीनियर योगेश कुमार शामिल है. ये भी अनुमान है कि पीसीआर के बचे हुए कुछ लोगों के साथ-साथ आउटपुट, कैमरा डिपार्टमेंट से भी एक दो दिन में बहुत सारे लोग चैनल छोड़ दें।