टी20 में सूर्यकुमार यादव का बड़ा कारनामा, विराट से निकले आगे

क्रिकेट WC खेल

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर टी 20 सीरीज में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आखिरी टी20 मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और उसके साथ ही भारत ने सीरीज 1-1 की बराबरी पर छोड़ा। लेकिन इस मैच में सूर्या सबसे कम गेंदों पर 2000 रन पूरे करने का विश्व रिकॉर्ड बना डाला।
ये भी पढे़ंः मोहम्मद शमी पर मोदी सरकार हुई फ़िदा, मिलेगा अर्जुन अवार्ड!

Pic Social Media

सूर्यकुमार यादव ने सबसे कम गेंदों पर 2000 रन बना डाले। सूर्यकुमार ने 2000 रन पूरे करने के लिए 1163 रन गेंदों का सामना किया जिसके आस पास कोई भी बल्लेबाज खड़ा नहीं होता। इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच है जिन्होंने ने 2000 रन बनाने के लिए 1283 गेंदों का सामना किया था।

यही नहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव टी 20 में सबसे तेज़ 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इसके अलावा वे फॉर्मेट सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बने। सूर्या से पहले भारत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 में सबसे तेज़ 2000 रनों का आंकड़ा छुआ था।

Pic Social Media

टी 20 (T 20) में सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाली इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) अव्वल नंबर पर मौजूद हैं। बाबर ने टी20 आई में सबसे तेज़ 52 पारियों में 2000 रनों का आंकड़ा छुआ था। फिर लिस्ट में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान भी संयुक्त रूप से पहले नंबर पर मौजूद हैं, जिन्होंने भी फॉर्मेट में 2000 रन पूरे करने के लिए 52 पारियों का सहारा लिया था।

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे, सूर्यकुमार यादव संयुक्त रूप से दूसरे और केएल राहुल तीसरे नंबर पर हैं। सूर्या ने केएल राहुल को पछाड़ दिया है। सूर्या ने 56 टी20 पारियों में 2000 रन पूरे कर लिए, जबकि केएल राहुल ने 58 पारियों में ये आंकड़ा छुआ था। वहीं विराट कोहली ने 2000 रन बनाने के लिए टी20 आई में 56 पारियां खेली थीं।

सबसे कम वक्त में सूर्यकुमार यादव ने 2000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को भी पछाड़ दिया, जिन्होंने 4 साल और 230 दिनों में ये रिकॉर्ड बनाया था।

टी20 में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

बाबर आजम – 52 पारियां
मोहम्मद रिजवान – 52 पारियां
विराट कोहली – 56 पारियां
सूर्यकुमार यादव- 56 पारियां*
केएल राहुल – 58 पारियां
आरोन फिंच – 62 पारियां