क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा,मेसी-रोनाल्डो के क्लब में शामिल हुए कोहली

क्रिकेट WC खेल

Virat Kohli: क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली (Virat Kohli) वो सभी कारनामे कर रहे है जो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से अधूरा छूट गया था और बड़ी-बड़ी रिकॉर्ड की झड़िया लगा रहे हैं। विराट ने इस साल हुए वनडे विश्वकप में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर वनडे विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 11 मैचों में 765 रन बनाए थे। इस दौरान 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे।
ये भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया में पाक गेंदबाजों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, फ्री में दे दिए 52 रन

Pic Social Media

वहीं कोहली ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है जो क्रिकेट इतिहास के 146 साल में किसी भी खिलाड़ी ने नहीं बनाया था। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 82 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 76 रन की पारी खेली और इस साल अपने 2000 रन पूरे कर लिए।

कोहली साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 35 मैचों में 2048 रन बनाए। इस दौरान कोहली ने 8 शतक और 10 अर्धशतक लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 रन रहा। शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे। गिल ने 48 मैचों में 2154 रन बनाए। उन्होंने 7 शतक और 10 अर्धशतक लगाए।

विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) यानी तीनों प्रारूप मिलाकर सात अलग-अलग कैलेंडर वर्ष में 2000 या इससे ज्यादा रन बना लिये हैं जो इससे पहले किसी भी खिलाड़ी ने नहीं बनाए थे।उन्होंने इससे पहले साल 2012 में 2186 रन, साल 2014 में 2286 रन, साल 2016 में 2595 रन, साल 2017 में 2818 रन, साल 2018 में 2735 रन और साल 2019 में 2455 रन बनाए थे।

विराट से पहले श्रीलंका (Sri Lanka) के कुमार संगकारा ने 6 बार 2 हजार से अधिक रन अलग अलग साल में बनाये थे।संगकारा ने 2013 (2868 रन), 2006 (2609 रन), 2009 (2436 रन), 2011 (2267 रन), 2012 (2148 रन) और 2004 (2124 रन) में ऐसा किया था। वहीं, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पांच-पांच बार ऐसा किया है।

2023 के सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली

विराट कोहली इसके अलावा एक और खास क्लब में शामिल हो गए है। विराट 2023 में विश्व में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे टॉप पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
दरअसल हॉपर एचक्यू ने एक लिस्ट जारी की है। इसमें विश्व में इस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे टॉप पांच खिलाड़ियों के नाम हैं। इस लिस्ट में पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर हैं। रोनाल्डो इस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर खिलाड़ी रहे। वहीं अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी दूसरे नंबर पर रहे। रोनाल्डो और मेसी का परफॉर्मेंस दमदार रहा है। इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम तीसरे नंबर पर हैं। टॉप पांच में कोहली इकलौते क्रिकेटर हैं।