ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप में दर्ज की बड़ी जीत,नीदरलैंड को 309 रनों से हराया

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड (Netherlands) को 309 रनों के बड़े अंतर से हराकर लगातार तीसरी जीत कर विश्वकप में वापसी कर ली है। विश्वकप (world Cup) के शुरुआती 2 मैच में मेजबान भारत और साउथ अफ्रीका से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने लगातार तीसरे मैच में जीत दर्ज की है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मैच में श्रीलंका और चौथे मैच में पाकिस्तान को मात देने के बाद अब दिल्ली ने हैट्रिक जीत दर्ज की है।
ये भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया के मैक्सवेल ने बना डाला विश्वकप का सबसे तेज शतक

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः दक्षिण अफ्रीका ने उड़ाई गेंदबाजों की नींद, विश्वकप में रच डाला इतिहास
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 399 रनों के पहाड़ जैसा स्कोर नीदरलैंड के सामने बनाया, ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इस विश्वकप में लगातार दूसरे शतक लगाते हुए 93 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलते हुए विश्वकप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाते हुए 44 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 106 रनों के लाजवाब पारी खेली।
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा स्टीव स्मिथ ने 71 रन और मार्नस लाबुशेन ने 62 रनों की पारी खेली। नीदरलैंड के तरफ सभी सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए और लोगन वान बीक 74 रन देकर 4 विकेट तो बेस डी लीडे ने 10 ओवर 115 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।
400 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम तास की पत्तो के तरह बिखर कर रह गई और पूरी टीम सिर्फ 90 रनों पर ही ऑल आउट हो गई है।ओपनर बैट्समैन विक्रमजीत सिंह 25 को छोड़कर कोई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाया और ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली।
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से एडम जम्पा ने 3 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए तो मिशेल मार्श ने 2 और मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट लिए।
यह विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी और ओवरऑल वनडे इतिहास की दूसरी बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। उसने 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ में 275 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, ओवरऑल वनडे में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है। उसने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में 317 रन से जीत हासिल की थी।
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया 5 मैच में 3 जीत दर्ज के 6 पॉइंट के साथ पॉइन्ट टेबल में चौथे स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।ऑस्ट्रेलिया टीम की अब असली परीक्षा 28 अक्टूबर को धर्मशाला में होगी जहां उसके सामने मजबूत न्यूजीलैंड की टीम से मुकाबला होगा।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi