School Fee: प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ाने को लेकर बड़ी ख़बर आ गई

दिल्ली दिल्ली NCR

School Fee: प्राइवेट स्कूलों की फीस को लेकर राहत भरी खबर आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) के शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) की ओर से प्राइवेट स्कूलों (Private School) की फीस (Fee) बढ़ोतरी को लेकर नया आदेश जारी किया गया है। निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्राइवेट स्कूल बिना पूर्व अनुमति के फीस बढ़ोतरी नहीं कर सकते हैं। आदेश में यह भी लिखा है कि सरकारी एजेंसियों की तरफ से जमीन हासिल करने वाले प्राइवेट, बिना सहायता प्राप्त स्कूल शिक्षा निदेशालय की पूर्व अनुमति लिए बिना फीस में बढ़ोत्तरी नहीं कर सकते हैं। लेटर में डीएसईआर, 1917 के सेक्शन 17 का जिक्र किया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः दिल्ली मेट्रो से लेकर नोएडा में स्टंट दिखाने वाली लड़कियों की पहचान हो गई

Pic Social media

फीस बढ़ाने से पहले करना होगा यह काम

डिप्टी डायरेक्ट एजुकेशन की ओर से भेजे गए लेटर में बताया गया है कि सभी प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूल के हेड/स्कूल मैनेजर्स जिन्हें सरकारी एजेंसियों की ओर से भूमि आवंटित की गई है, उनको अगर फीस में बढ़ोतरी करनी है तो इसके लिए प्रपोजल भेजना होगा। इसके लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इसका मतलब है कि नए सत्र में 2024-25 में फीस बढ़ोतरी के लिए 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लेटर में साफ साफ लिखा है कि अपूर्ण प्रस्ताव को खारिज कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद पहुँचे CM योगी का बड़ा बयान..कहा मेरी डिक्शनरी में ‘ना’ शब्द नहीं

Pic Social media

शिकायत मिलने पर लिया जाएगा एक्शन

शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) ने यह भी कहा है कि स्कूलों की तरफ से भेजे प्रस्तावों की जांच निदेशक की तरफ से अधिकृत किसी अधिकारी या टीमों के जरिए की जाएगी। अगर स्कूल की तरफ से इस आदेश के संदर्भ में कोई प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो स्कूल ट्यूशन फीस/शुल्क में वृद्धि नहीं होगी। इसमें कहा गया है कि ऐसे स्कूलों को सख्त निर्देश दिया जाता है कि जब तक शिक्षा निदेशक उनके प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दे देते, तब तक वे कोई फीस नहीं बढ़ा सकते। ऐसी पूर्वानुमति के बिना किसी भी शुल्क में वृद्धि के संबंध में किसी भी शिकायत के मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। साथ ही वैधानिक प्रावधानों के मुताबिक स्कूल अपने खिलाफ कार्रवाई के लिए जिम्मेदार होगा।