दिल्ली पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन पर हड़कंप..पुलिस के उड़े होश

दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन से बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली के पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन पर खालिस्तान समर्थन में नारे लिखे जाने की सूचना से बवाल मच गया है। पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन (Punjabi Bagh Metro Station) के एक पिलर पर दिल्ली को खालिस्तान (Khalistan) बनाने का नारा लिखा था। इसके बारे में जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने आनन-फानन में पूरे नारे को पीले कलर के पेंट से ढक दिया।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West मेट्रो पर फिर ‘ग्रहण’..जानिए क्यों?

Pic Social media

जानिए पूरा मामला

पुलिस को सुबह लगभग 9.30 के पास इस घटना को लेकर एक कॉल आई। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो वहां मेट्रो के एक पिलर पर काले पेंट से लिखा था- दिल्ली बनेगा खालिस्तान। खालिस्तान (Khalistan) के समर्थन में लिखे इस नारे को पुलिस ने तुरंत पीले रंग के पेंट से ढकवा दिया। पुलिस ने इस मामले में एक FIR दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस मेट्रो पिलर के पास आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। जिससे उस आरोपी की पहचान की जा सके। जिसने मेट्रो स्टेशन के पिलर पर खालिस्तान के समर्थन में नारा लिखा है।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली मेट्रो से लेकर नोएडा में स्टंट दिखाने वाली लड़कियों की पहचान हो गई

Pic Social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

पहले भी लिखा जा चुका है नारा

आपको बता दें कि यह घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी खालिस्तानी समर्थकों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली का माहौल खराब करने की कोशिश की। उस समय तिलक नगर इलाके की कुछ दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए थे। लेकिन बाद में उसे मिटा दिया गया था। गणतंत्र दिवस पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले को पुलिस ने कुछ दिनों में गिरफ्तार भी कर लिया था। उस समयखालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने के लिए आरोपी को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के हैंडलर ने 15 हजार रुपये दिए थे।