Noida-ग्रेटर नोएडा को जाम से मुक्ति दिलवाने आ रहे CM योगी

दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा वालों को जाम के झाम से छुटकारा दिलाने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जल्द ही नोएडा आने वाले हैं। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर सेक्टर-96 और 126 के बीच बन रहे अंडरपास बनकर तैयार हो गया है। रंगाई-पुताई और जाल व नाली का काम भी कंपलीट हो गया है। एक दो वाहन भी निकलने लगे हैं। अब बस यहां पर दोनों तरफ के ट्रैफिक (Traffic) को रफ्तार देने के लिए आधिकारिक रूप से इस अंडरपास को खोले जाने का इंतजार है।
ये भी पढ़ेंः नोएडा में यमुना किनारे बने फार्म हाउस को लेकर सनसनीखेज खुलासा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा वेस्ट के महागुण माइवूड्स‌ से बड़ी खबर, जरूर पढ़ें
एक खबर के अनुसार अथॉरिटी की तैयारी इस अंडरपास का लोकार्पण सीएम से करवाने की है। लोकार्पण-शिलान्यास समारोह के दूसरे प्रॉजेक्ट भी अथॉरिटी स्तर पर तलाशे जा रहे हैं। लगभग 96 करोड़ रुपये की लागत से यह अंडरपास बॉक्स पुशिंग तकनीक से बनाया जाना था। ऐसा होने पर एक्सप्रेसवे के ऊपर ट्रैफिक चलता रहता और नीचे अंडरपास के कंक्रीट के बने बॉक्स मशीन से मिट्टी की कटाई कर रख दिए जाते। यही डीपीआर भी तैयार हुई थी।
जनवरी-2023 तक काम भी इसी तकनीक पर चला, लेकिन अन्त में इंजीनियरों ने विशेष मंजूरी लेकर इस अंडरपास का काम पूरा करवाने के लिए एक्सप्रेसवे की सड़क भी कटवाई। फिर अंडरपास का काम पूरा हो सका। काम शुरू होने के बाद कई बार देरी भी हुई। कोविड व अन्य कारणों से बीच-बीच में काम भी रुकता रहा। जिसके लिए अथॉरिटी ने दो बार निर्माण एजेंसी पर जुर्माना भी लगाया है।
एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ के 14 सेक्टरों को होगी सुविधा
यह अंडरपास (Underpass) खुलने से एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ बसे 14 सेक्टर के निवासियों का करीब 5 किलोमीटर का चक्कर व जाम की समस्या से राहत मिल जाएगी। सेक्टर 44, 45, 46, 48, 96, 97, 98, 99 के निवासियों को दिल्ली की तरफ जाने व सेक्टर 124, 125, 126, 127, 128 के निवासियों को 96 व अन्य जगहों में जाने की आसानी होगी। अभी दोनों तरफ के सेक्टर करीब 2.5 किमी आगे बने अंडरपास से आते जाते हैं। वह अंडरपास संकरा है इस वजह से जाम भी लगता है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi