Noida-ग्रेटर नोएडा वेस्ट एक्वा लाइन मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट पढ़िए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक एक्वा मेट्रो का विस्तार होना है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने दोनों मेट्रो लाइन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा जा चुका है।
लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में इस समय आदर्श आचार संहिता लागू है, आचार संहिता समाप्त होने के बाद इसके निर्माण में तेजी आएगी। आपको बता दें कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन (Greater Noida Extension) का सफर आरामदायक बनाने के लिए आने वाले समय में एक्वा मेट्रो की दो लाइन पर कार्ययोजना प्रस्तावित हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West के लोगों के लिए गुड न्यूज़..ये रास्ता खुल गया है

Pic Social Media

आपको बता दें कि सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन रूट को 2019 में ही यूपी कैबिनेट से अनुमति मिल गई थी। कुछ कारण से केंद्र सरकार से इसको अनुमति नहीं मिली। इसके बाद फिर से डीएमआरसी (DMRC) ने एनएमआरसी (NMRC) के साथ मिलकर नया रूट बनाया। इसकी डीपीआर तैयार की। लगभग 2 महीने पहले एनएमआरसी ने अपनी बोर्ड बैठक में डीपीआर को मंजूरी देकर शासन के पास भेज दिया है।

सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक चलनी है मेट्रो

यूपी सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस केन्द्र सरकार के पास भेजा जाएगा। इसी तरह सेक्टर-142 से सेक्टर-38 ए बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो प्रस्तावित है। इसकी डीपीआर को भी एनएमआरसी ने पिछले साल मंजूरी दे दी थी और शासन के पास भेज दिया था। एनएमआरसी प्रबंधन के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगी हुई है।
चार जून के बाद यूपी सरकार से समन्वय कर इसको मंजूरी दिलाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी जिससे लोगों को जल्द से जल्द इन रूट पर मेट्रो का फायदा मिल सके। प्राथमिकता के आधार पर सेक्टर-51 से ग्रेनो वेस्ट रूट पर मेट्रो चलाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida में इस यूनिवर्सिटी की बस पलटी..10 से ज़्यादा स्टूडेंट्स घायल

एक्वा लाइन का होगा विस्तार

एक्वा लाइन के तहत अभी नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो चलती है। इस लाइन पर 21 स्टेशन हैं। अब एक्वा लाइन का विस्तार होगा। इस रूट को आगे बढ़ाते हुए ही सेक्टर-51 से ग्रेनो वेस्ट व सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो चलाई जानी है। दोनों रूट पर मेट्रो से एक्वा लाइन नोएडा के चारों ओर चलने लगेगी।

एक्वा से कनेक्ट होंगी ब्लू और मैजेंटा लाइन

अच्छी बात यह है कि यह लिंक दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) के दो रूटों को टच करेगा इनमें ब्लू लाइन मेट्रो और मैजेंटा लाइन मेट्रो शामिल हैं। बता दें कि दिल्ली के राजीव चौक की ओर जाने के लिए बॉटनिकल गार्डन से ब्लू लाइन मेट्रो और फ़रीदाबाद कालिंदी कुंज की तरफ़ जाने के लिए मैजेंटा लाइन मेट्रो उपलब्ध होती है। इस तरह अब भी बॉटनिकल गार्डन NMRC और DMRC के तीन मेट्रो लाइन का जंक्शन बन जाएगा।

प्रस्तावित हैं आठ मेट्रो स्टेशन

बोटेनिकल गार्डन
नोएडा सेक्टर 44
नोएडा प्राधिकरण मुख्यालय
नोएडा सेक्टर 97
नोएडा सेक्टर 105
नोएडा सेक्टर 108
नोएडा सेक्टर 93
पंचशील बालक इंटर कॉलेज