Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (International Airport) 15 जून तक यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से कनेक्ट हो जाएगा जबकि हवाई अड्डे से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) की कनेक्टिविटी के लिए अभी और इंतजार करना होगा। दोनों को जोड़ने वाले 31 किमी लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) का काम हरियाणा सीमा में अभी शुरू नहीं हो पाया है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः जागरूकता ही नहीं ..मैराथन दौड़ में भी नेफ़ोवा ने इतिहास रच दिया

Pic Social media

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (International Airport) से अक्तूबर में यात्री के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इससे पहले हवाई अड्डे की प्रमुख शहरों से सीधे कनेक्टिविटी के लिए सड़क मार्गों से कनेक्ट करने का काम तेजी से हो रहा है। 15 जून तक यमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज बनाकर इसे यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट कर दिया जाएगा। जिससे दिल्ली और आगरा जैसे शहरों से एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

निर्माणकर्ता कंपनी ने जानकारी दी कि यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होने वाले इस हिस्से का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है बाकी का काम तेजी से पूरा कर लिया जाएगा। वहीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए हरियाणा के बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) कर रहा है। इसका 22 किमी का हिस्सा हरियाणा में और 9 किमी का हिस्सा यूपी की सीमा में तैयार होना है। बता दें कि हरियाणा वाले हिस्से में काम शुरू नहीं हो सका है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: पंचशील ग्रीन्स-2 में हंगामा क्यों मचा है?

अच्छी बात यह है कि उत्तर प्रदेश की सीमा में किसानों से जमीन अधिग्रहण के बाद इस पर तेजी से काम हो रहा है। यह रास्ते में पड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे के ऊपर से गुजरेगा। यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी देने के लिए यहां इंटरचेंज भी तैयार किया जा रहा है। लगभग 2114 करोड़ की लागत से इस एक्सप्रेसवे का निर्माण सितंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था।

एंट्री प्वाइंट और कट की मांग पर रुका है काम

ग्रीनफील्ड एक्सप्रसेवे का निर्माण कर रही कंपनी के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाईपास केएमपी लिंक से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस के इंट्री प्वाइंट व मोहना पर कट की मांग व कुछ अन्य मांगो को लेकर किसान विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही यमुना पर पुल निर्माण में हरियाणा की तरफ से काम शुरू न होने के चलते समस्या आ रही है।

अभय कुमार सिंह उपजिलाधिकारी, जेवर ने बताया कि सरकार ने करीब 400 करोड़ खर्च कर हुए जेवर के किसानों से जमीन का अधिग्रहण कर छह लेन के एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू करा दिया था। 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। यमुना एक्सप्रेस-वे के ऊपर बनने वाले ओवरब्रिज और इंटरचेंज पर पिलर लगाने का काम पूरा कर गार्डर रखे जा रहे हैं। जल्द काम पूरा करते हुए दिल्ली व आगरा से कनेक्टिविटी शुरू करा दी जाएगी।