Gold Loan: लेना चाहते हैं गोल्ड लोन तो काम की खबर पढ़ लीजिए

Trending बिजनेस
Spread the love

Gold Loan: अगर आप गोल्ड लोन चाहते हैं तो यह काम की खबर पढ़ लीजिए। होम लोन (Home Loan) जैसे अन्य लोन की तुलना में गोल्ड लोन (Gold Loan) लेना ज्यादा आसान है। होम लोन और कार लोन के लिए कई तरह की कागजी कार्रवाई होती है। जबकि, गोल्ड लोन में ऐसा नहीं होता। यहां गोल्ड या गोल्ड ज्वैलरी (Gold Jewelery) गिरवी रखकर लोन लेते हैं। ये किसी भी बैंक पास गिरवी रखकर किया जा सकता है। इसमें कागजी कार्रवाई कम है और पैसा भी जल्द मिल जाता है। इसमें ब्याज का भुगतान भी ज्यादा नहीं करना पड़ता। चलिए जानते हैं देश के टॉप-6 बैंकों (Banks) में गोल्ड लोन कितनी ब्याज दर मिलता है।
ये भी पढ़ेः PSEB के स्टूडेंट्स के सप्लीमेंट्री Exam को लेकर जारी हुआ शेड्यूल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि देश के अधिकतर बैंक गोल्ड लोन (Gold Loan) ऑफर करते हैं। इसके साथ ही कई नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (Non-Banking Finance Companies) भी हैं जो लोगों को गोल्ड लोन ऑफर करती हैं। गोल्ड लोन में आम तौर पर अन्य लोन की तुलना में कम ब्याज देना होता है। वहीं ये अन्य लोन की तुलना में जल्दी मिल भी जाता है। गोल्ड लोन 18 से 75 साल की आयु का कोई भी भारतीय निवासी ले सकता है।

जानिए क्या है गोल्ड लोन

बैंकों के लिए गोल्ड लोन (Gold Loan) देना अन्य लोन की तुलना में अधिक सुरक्षित होता है। वहीं आम लोग भी इसे अन्य लोन से बेहतर मानते हैं। गोल्ड लोन भारतीय परंपरा का प्राचीन काल (Ancient Period) से हिस्सा रहा है। पुराने जमाने में स्वर्णकार या महाजन के यहां लोग सोना गिरवी रखकर पैसा लिया करते थे। अब यही काम बैंक करने लगे हैं।

इसमें आपको बैंक में अपने सोने (Gold) के गहने या अन्य किसी वस्तु को गिरवी रखना होता है। जिसके बदले बैंक (Bank) आपको लोन देता है। जब भी हम लोन चुका देते है तब आपके द्वारा जमा किया गोल्ड वापस कर दिया जाता है। गोल्ड लोन की ब्याज दरें 8.25 प्रतिशत से 18 प्रतिशत तक होती हैं, और लोन लेने वाला चाहे तो इसे 6 से 36 महीने के पीरियड के लिए ले सकता है।

देखिए देश की टॉप-6 बैंकों में गोल्ड लोन की ब्याज दर