गाज़ियाबाद में PM मोदी की रैली..सीएम योगी भी रहे मौजूदा..अबकी बार..400 पार के नारों की गूंज

गाज़ियाबाद चुनाव 2024 दिल्ली NCR राजनीति

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में सभी दलों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। लोकसभा चुनाव में 400 सीट के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी चुनावी मैदान में आ गए हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को गाजियाबाद में रोड शो किया। आंबेडकर रोड (Ambedkar Road) पर मालीवाड़ा चौक से चौधरी मोड़ तक 1.4 किलोमीटर लंबे रूट पर हुए पीएम मोदी के रोड शो में जबरदस्त भीड़ उमड़ी और पूरा रूट अबकी बार 400 पार और मोदी जी को जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने खुले वाहन में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ लोगों का अभिवादन किया। रोड शो में पहुंचे लोगों ने 36 स्थानों पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। पारंपरिक परिधानों में सजकर पहुंचीं महिलाएं खुशी में झूम उठीं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में CM योगी की हुंकार..बोले क़ानून के साथ खिलवाड़ करने वालों का राम नाम सत्य तय है

Pic Social Media

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शाम 5:40 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और रोड की शुरुआत की, उनकी एक झलक पाने के लिए लोग 36 डिग्री सेल्सियस तापमान के बावजूद दोपहर दो बजे से ही आंबेडकर रोड पर पहुंचने लगे थे, जिससे वह सबसे आगे खड़े होकर पीएम का दीदार कर सकें।

ये भी पढ़ेंः सहारनपुर में PM मोदी का विपक्ष पर हमला..बोले 2014 में कहा था- देश नहीं झुकने दूंगा

जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालीवाड़ा चौक के पास खुली गाड़ी में सवार हुए तो पूरा क्षेत्र मोदी-मोदी, जय श्रीराम, अबकी बार 400 पार और मैं हूं मोदी का परिवार के नारों से गूंजने लगा। लोगों में कई घंटे इंतजार की थकान मोदी की एक झलक पाते ही दूर हो गई और लोगों में जोश भर गया।

पीएम मोदी ने हाथ में कमल के फूल का मॉडल लेकर लोगों का अभिवादन करने के साथ-साथ प्रत्याशी को जिताने की भी अपील की। प्रधानमंत्री के साथ गाजियाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी अतुल गर्ग, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और स्थानीय सांसद वीके सिंह मौजूद रहे। पीएम मोदी के रोड शो के रूट पर राम मंदिर का भव्य मॉडल और राम व सीता के रूप में सजे दिल्ली के कलाकार मौजूद रहे। शाम करीब साढ़े छह बजे रोड शो का चौधरी मोड़ पर समापन हुआ।

Pic Social Media

60 साल की महिला इसलिए हो गई भावुक

अयोध्या में बने राम मंदिर (Ram Mandir) के भव्य उद्घाटन के बाद यह पहला मौका था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में आए थे। राम मंदिर का तोहफा मिलने से खुश महिलाएं अपने बच्चों के साथ उन्हें देखने रोड शो में पहुंची थीं। मालीवाड़ा चौक पर मोदी को देख लगभग 60 साल की एक महिला भावुक होकर रोने लगी। बच्चे भी मोदी की एक झलक पाने के लिए अभिभावकों के साथ रोड शो में पहुंचे थे। अभिभावक अपने कंधों पर बैठाकर उन्हें कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।