PM मोदी ने रखा अगले 5 साल का एजेंडा..बोले हेडलाइन नहीं..डेडलाइन के लिए काम करता हूं

TOP स्टोरी Trending चुनाव 2024 दिल्ली

India Today Conclave Delhi: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इंडिया टुडे कॉन्क्लेव(India Today Conclave) का हिस्सा बने। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई। पीएम मोदी (PM Modi) ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave) में कहा कि मैंने कभी भी हेडलाइन के लिए काम नहीं किया। मेरा ध्यान हमेशा डेडलाइन की तरफ रहता है। इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि कैसे सरकार ने अपनी योजनाओं के जरिए समाज के निचले और मध्यम वर्ग के तबके का जीवन को खुशहाल बनाया है।
ये भी पढ़ेंः 1 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को PM मोदी का होली गिफ़्ट..वेंडर्स बोले..मोदी हैं तो मुमकिन है

इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने युवाओं द्वारा चलाए जा रहे स्टार्टअप्स का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने बताय कि 10 साल पहले तक स्टार्टअप्स बेहद कम थी। लेकिन आज लगभग सवा लाख रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स हैं जो देश के 600 से ज्यादा जिलों में हैं और टीयर-2, टीयर-3 शहरों के नौजवान स्टार्टअप क्रांति को लीड कर रहे हैं।

पीएम मोदी (PM Modi) ने अगले पांच साल के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया साथ ही 5 साल के 13 प्लान लोगों के सामने रखे। पीएम मोदी ने बताया कि यह चुनाव का समय है। हमारे विपक्ष के साथी भी कागजों पर सपने बुनने में लगे हैं। मोदी सपनों से आगे संकल्प लेकर चलता है। अगले पांच साल की योजनाओं को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आने वाले पांच वर्ष भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने वाले होंगे। आने वाले पांच साल इस अनसर्टेन वर्ल्ड के लिए एक स्थिर, समर्थ और सशक्त भारत की गारंटी के होंगे। आने वाले पांच साल भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नई ऊंचाई देने वाले होंगे। आने वाले पांच साल भारतीय रेल के कायाकल्प के होंगे। आने वाले पांच साल बुलेट ट्रेन से लेकर वंदे भारत ट्रेन के विस्तार के होंगे।

ये भी पढ़ेंः Loksabha Election 2024: चुनाव की तारीख़ों का ऐलान..ये है डिटेल

पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि आने वाले पांच साल वॉटर-वे के अभूतपूर्व इस्तेमाल के होंगे। आने वाले पांच साल में आप भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट को नया रिकॉर्ड बनाते हुए देखेंगे। आने वाले पांच साल में आप भारत के स्पेस सेक्टर की एक नई उड़ान देखेंगे, गगनयान की सफलता देखेंगे। आने वाले पांच साल में आप देश के युवाओं के लिए नए सेक्टर के उदय देखेंगे। आने वाले पांच साल में आप भारत की सोलर पावर को घर-घर में पहुंचता हुआ देखेंगे। आने वाले पांच साल में आप भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग में रिकॉर्ड वृद्धि देखेंगे।

आने वाले पांच साल में आप सेमीकंडक्टर मिशन (Semiconductor Mission), हाईड्रोजन मिशन (Hydrogen Mission) का जमीन पर प्रभाव देखेंगे। आने वाले पांच साल में आप निर्णायक नीतियां बनते और निर्णायक फैसले होते हुए देखेंगे।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि वह इन संकल्पों की सिद्धि के लिए बहुत पहले काम कर चुके हैं। पीएम ने कहा कि मैं इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में फिर आऊंगा और इन संकल्पों पर विस्तार से बात करूंगा।