PM का विपक्ष पर करारा तंज..कहा उनके लिए ‘परिवार’..मेरे लिए ‘देश’ पहले

TOP स्टोरी Trending

India Today Conclave Delhi: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर करारा तंज किया है। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि अनिश्चितता से जूझ रही दुनिया में जो बात निश्चित मानी जा रही है वह है कि भारत (India) तेज रफ्तार से विकास करता रहेगा। पीएम मोदी (PM Modi) ने India Today Conclave को संबोधित करते हुए विपक्ष का नाम लिए बिना ही कहा कि वो राष्ट्र प्रथम से प्रेरित हैं जबकि (विपक्ष) परिवार प्रथम की सोच पर चलते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः मैं मक्खन पर लकीर नहीं ‘पत्थर पर लकीर’ खींचता हूं: PM मोदी

पीएम मोदी (PM Modi) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अपनी सरकार के सत्ता में बरकरार रहने का भरोसा जताते हुए बताया कि लोग अगले पांच साल में निर्णायक नीतियां एवं फैसले देखेंगे और वह उनपर ही काम कर रहे हैं। पीएम ने आगे कहा कि अगले पांच साल दुनिया के लिए एक स्थिर, सक्षम और मजबूत भारत की गारंटी होंगे और विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आगे कहा कि उनकी सरकार की भ्रष्टाचार को कतई सहन नहीं करने की नीति रही है और सभी एजेंसियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लेने के लिए पूरी स्वतंत्रता दी गई है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से विपक्षी नेताओं का जिक्र करते हुए यह बात कही। विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ेः Loksabha Election 2024: आदर्श चुनाव आचार संहिता क्‍या है? जानें नियम और शर्तें

पीएम मोदी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2014 तक केवल 5,000 करोड़ रुपये जब्त किए थे, और अब एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है। साइबर एवं मादक पदार्थ संबंधी अपराध और आतंकवाद से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है। मोदी ने कहा कि कुछ लोग उन्हें अपशब्द कहने का अभियान चला रहे हैं, लेकिन उनकी मंशा और प्रतिबद्धता पर सवालिया निशान है।