Smartphone में जरूर होने चाहिए ये तीन एप्स, इमरजेंसी में आएंगे काम, एक बटन दबाते ही पहुंच जाएगा Location

Life Style Trending बिजनेस

जब भी कहीं भी बाहर जा रहे होते हैं तो मुसीबत कहीं से भी घेर लेती है। ऐसे समय में सबसे पहले सेफ्टी की याद आती है कि अगर हमने खुद को सिक्योर रखा होता तो शायद कुछ गलत न होता, इसलिए आज के समय में Emergency Solutions का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

छोटे छोटे बच्चे से लेकर के बड़े तक आजकल Smartphone का यूज करना अच्छे से जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये आपको मुसीबत में छुटकारा दिलाने में सबसे ज्यादा सहायक हो सकता है। क्योंकि फोन में कुछ ऐसे एप होते हैं जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। और ये एप आपके लोकेशन की जानकारी तुरंग ही फैमिली और फ्रेंड्स को पहुंचा देंगे।

स्पेशली महिलाओं के लिए SOS Apps और भी कई ज्यादा काम आ सकता है। क्योंकि महिलाओं को रात के टाइम अकेले ट्रैवल करने के दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे Apps के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके फोन में होने चाहिए।

Red Panic Button

इस एप के इंटरफेस में एक पैनिक बटन अवलेबल होता है। जब भी इसे आप प्रेस करेंगे एप SMS और Mail के जरिए पहले से सेट आपके कॉन्टैक्ट्स को SOS मैसेज भेजता है। इस एप को X ( पहले ट्विटर) से भी आप लिंक किया जा सकता है। ये एप दोनों में ही वर्क करता है चाहे ios हो या एंड्रॉयड।

Walk Safe

आपको बताते चलें कि ये एप खास तरह से काम करता है। ये Police Data के अकॉर्डिंग आपको हाई क्राइम जोन वाले एरिया से पहले सतर्क करता है। इस एप को भी ios और Android दोनों में ही आप डाउनलोड कर सकते हैं। ये एप आपकी लोकेशन को ट्रैक करता है और फिर आपको अलर्ट करता है। इतना ही नहीं ये एप ऐसी किसी प्लेस से बाहर की ओर निकलने के लिए भी सही रास्ता दिखाता है। जब आप इसमें मौजूद SOS बटन को प्रेस करते हैं तो आपके कॉन्टैक्ट्स को आपका मैसेज पहुंच जाता है।

यह भी पढ़ें: Post Office की ये धमाकेदार स्कीम, निवेश पर मिलेंगें 2.25 लाख रुपये

bSafe

समझिए कि ये एप मुसीबत का आपका सबसे बड़ा साथी है। इस एप को आप ios और एंड्रॉयड दोनों में ही डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप का यूजर इंटरफेस भी काफी ज्यादा ईजी है। इसमें Voice Command Support भी ऑफर किया जा सकता है। इस एप में आपको SOS बटन भी मिलेगा। जैसे ही इस बटन को आप प्रेस करेंगे SMS के जरिए Live Location मिल जाएगा। वहीं ये एप Smartphone के कैमरा और माइक को भी खुद ही ऑन कर देता है। इस तरह SOS के बटन को दबाते ही Audio और Video Recording शुरू हो जाती है। इन रिकॉर्डिंग्स को आपके फैमिली और फ्रेंड्स देख व सुन भी सकते हैं।