UP के लखीमपुर ख़ीरी से दिल को ख़ुश करने वाला वीडियो ज़रूर देखें

Life Style Trending दिल्ली NCR नोएडा

सुरजीत सिंह चानी, ख़बरीमीडिया, लखीमपुर ख़ीरी

कई बार ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाती है जो दिल को सुकून देती है। खासकर तब जब सैलानी उसी की चाहत में उस जगह पर गए हों। तस्वीरें लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व की है। सैलानी और पार्क महकमा उस समय खुशी से गदगद हो उठा जब उन्हें किशनपुर क्षेत्र में चार नन्हे मुन्ने शावकों के साथ एक बाघिन दिखाई दी। एक साथ चार शावकों को देख सैलानी खुशी से रोमांचित हो उठे और बाघिन के साथ चारों नन्हे शावकों को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

आपको बता दें नवंबर महीने से ही दुधवा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई थी। दो-तीन दिनों तक पहुंच रहे सैलानियों को बाघ के दीदार नहीं हुए थे, लेकिन उसके बाद से बाघ देखने की मंशा को लेकर पहुंचने वाले सैलानियों को लगातार बाघों की साइटिंग हो रही थी जो अभी भी जारी है। पार्क महकमे के साथ सैलानी उस समय खुशी से रोमांचित हो उठे जब उन्हें किशनपुर क्षेत्र में जंगल सफारी के दौरान एक बाघिन के साथ चार नन्हे मुन्ने शावक एक साथ दिखाई दिए। कहीं न कहीं इन शावकों को देख यह कहा जा सकता है कि दुधवा में अब बाघों की संख्या में बड़ा इजाफा हो रहा है। फिलहाल पार्क प्रशासन ने उक्त स्थान पर निगरानी बढ़ा दी है।