सकट चौथ व्रत? 28 या 29..जल्दी से नोट कर लें सही तारीख़ और शुभ मुहूर्त

TOP स्टोरी Trending Vastu-homes

Sakat Chauth 2024: सकट चौथ को संकष्टि चतुर्थी, तिलकुट, माघ चतुर्थी और भी कई सारे नामों से जाना जाता है. Sakat Chauth का व्रत भगवान गणेश जी के लिए रखा जाता है. इस व्रत में चन्द्रमा को अर्ध्य भी दिया जाता है. मान्यता अनुसार इस व्रत को रखने से संतान कि प्राप्ति होती है और भगवान गणेश की कृपा सदैव उसपर बरसती है. हर साल माघ महीने के भगवान कृष्ण पक्ष कि चतुर्थी के दिन सकट चौथ के व्रत को रखा जाता है. इस व्रत को रखने से घर में आने वाली समस्याएं भी दूर हो जाती हैं. साल 2024 में सकट चौथ ( Sakat Chauth) 29 जनवरी, 2024 को रखा जाएगा.

जानिए क्या रहेगा सकट चौथ ( Sakat Chauth) का मुहूर्त

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ: जनवरी 29, 2024 को 6: 10 बजे
चतुर्थी तिथि सम्पति: जनवरी 30, 2024 को सुबह के 8: 54 बजे
चंद्रोदय समय: 9: 10 बजे रात के

क्या है सकट चौथ ( Sakat Chauth) की विधि विधान

सुबह जल्दी नहाएं और भगवान गणेश ( God Ganesh) जी की पूजा-अर्चना करें.
इसके बाद जैसे ही सूयास्त हो जाये नहाने के बाद साफ़-सुथरे कपड़े पहनें.
भगवान गणेश जी क मूर्ति के पास आप एक कलश को भरकर जरूर रखें.
अगरबत्ती, धूपबत्ती,तिल के लड्डू, अमरुद, गुड़ और घी अर्पित करें.

सकट चौथ व्रत में पान का क्या होता है महत्व

शास्त्रों के मुताबिक मानें तो भगवान गणेश की पूजा-अर्चना में पान का इस्तेमाल करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. माँ लक्ष्मी जी की को पान बहुत ही ज्यादा प्रिय होता है, इसलिए सकट के दिन पान अर्पित करने से भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है.

ॐ गणपतए नमः का करें रोजाना जाप

सकट चौथ के दिन ब्रह्मा मुहूर्त में स्नान करके साफ़ सुथरे कपडे पहनने से विधि-विधान पूजा करनी चाहिए. साथ ही ॐ गणपतए नमः का जाप करना चाहिए. संतान की लम्बी आयु के लिए सकट चौथ व्रत की कथा भी सुन सकते हैं. रात्रि में चन्द्रमा को अर्ध्य देकर व्रत संपन्न करना चाहिए.