Loksabha Election 2024: हरियाणा के CM सैनी का कांग्रेस पर तंज, कहा- मोदी के सामने सब फीके

चुनाव 2024 राजनीति हरियाणा

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में तेजी से प्रचार अभियान चल रहा है। सभी दल अपनी अपनी बातें बताकर जनता से वोट करने की अपील कर रहे हैं। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) भी लोकसभा चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। सीएम सैनी ने करनाल में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ करनाल की पुरानी सब्जी मंस्कके शेड में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की जयंती पर विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। सीएम सैनी ने बाबा साहब के जन्म दिन की बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं, सुबह जिसे तैयार करते हैं, शाम को वह इंकार कर देता है। क्योंकि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साढ़े नौ साल के कार्यकाल के कार्यो के आगे कांग्रेस के 55 साल का कार्यकाल कहीं ठहर नहीं रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः अंबाला में CM नायब सिंह सैनी की विजय संकल्प रैली..कहा CM आवास के दरवाजे सबके लिए खुले

Pic Social media

मुख्यमंत्री सैनी ने आगे कहा कि बीजेपी की केंद्र व राज्य की सरकार बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलती है। बाबा साहब के बनाए संविधान के कारण ही हम सभी आज खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि इसमें महिलाओं, युवाओं, गरीबों, मजदूरों आदि समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।
जो 2019 को संकल्प पत्र था, उसे पूरा करने के बाद उसके आगे की योजनाओं को इस संकल्प पत्र में शामिल किया गया है, जबकि कांग्रेस ने 2009 में की घोषणा को ही पूरा नहीं किया था। स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की परिकल्पना पर दिल्ली-अमृतसर फोन लेन बनाया गया था लेकिन कांग्रेस के शासन में इसकी हालत खस्ता हो गई लेकिन अब पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे पूरा किया है। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियां भी लोगों को बताई। उन्होंने कहा कि आज करनाल विधान सभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का भी शुभारंभ किया गया है।

ये भी पढ़ेंः भारत को विकसित देश की कतार में लाना PM मोदी का मकसद- CM धामी
इस दौरान पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भी कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी नहीं खोज पा रही है। जिसके कारण कांग्रेस के लोगों को उत्साह तो पहले से ही ठंडा पड़ चुका है। कांग्रेस की स्थिति ऐसे भंडारे जैसी है, जिसमें कोई अंदर जाता है तो अंदर पू़ड़ी खत्म हो चुकी होती है, जब बाहर आता है तो उसकी चप्पल चोरी हो चुकी होती है।