INDI मतलब परिवार बचाने का बेमेल गठबंधन: CM धामी

उत्तराखंड चुनाव 2024 राजनीति

Loksabha Election: उत्तराखंड के सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं। सीएम धामी (CM Dhami) ने कलीनगर के गभिया सहराई में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि परिवार को बचाने के लिए यह बेमेल गठबंधन बना है। यह गठबंधन बांटने की राजनीति करता है। इनसे सावधान रहें। जब कश्मीर में 370 धारा पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हटाई तो यही विपक्ष कर रहा था कि बिहार, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बंगाल में इससे क्या फायदा होगा। जबकि हम कहते हैं कश्मीर भी तो देश का ही अभिन्न अंग है। सीएम धामी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में पांच सौ साल बाद अयोध्या में राम मंदिर का सपना साकार हुआ है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जमकर गरजे CM योगी..बोले समाधान नहीं, समस्या है कांग्रेस

Pic Social media

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रेता के बाद राम युग लाने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया। सीएम ने कहा कि बांग्लादेश और पूर्वी पाकिस्तान से आए हिंदू समुदाय के लोगों को सीएए के जरिये भारतीय नागरिकता मिलने जा रही है। अब तक देश को बांटने वाली राजनीति होती थी पर अब देश में तुष्टिकरण नहीं राष्ट्रवाद की राष्ट्रनीति है। हम पूरे देश को एक मानकर काम कर रहे हैं।

धारा 370 हटाने पर इंडी गठबंधन कहता है कि इससे बिहार यूपी और बंगाल का कोई मतलब है ही नहीं। तो यहां साफ हो जाता है कि विपक्षी दल बांटने की राजनीति करते हैं। इससे देश की अखंडता को खतरा है। सीएम धामी ने कहा कि वो समय चला गया जब दब्बू और पिछलग्गू वाले भारत का दौर था अब पूरी दुनिया में कोई बड़ा निर्णय या घटनाक्रम होता है तो विश्व समुदाय भारत की ओर देखता है। यह बड़ी बात है। धामी ने कहा कि बंगाली समाज को सुविधा देने के लिए जितनी सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रियान्वित कर दी आज तक कोई नहीं कर सका।

ये भी पढ़ेंः जन-जन की यही पुकार..गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेश शर्मा फिर से एक बार

ठेला लगाने वाले व्यक्ति भी कर रहा डिजटल लेनदेन

सीएम धामी पूरनपुर नगर के एक बैंकेट हाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सीएम बोले तो जब मोदी सरकार बनी तो उन्होंने यूपीआई से लेनदेन की बात कही जो आज पूरी तरह सच नहीं हुई। आज सब्जी बेचने वाले और ठेला लगाने वाले व्यक्ति भी डिजिटल लेनदेन कर रहे हैं। दुनिया का 50 फ़ीसदी डिजिटल लेनदेन भारत में होने लगा है। पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबों की रेखा से बाहर निकल आए हैं। 2014 से पहले कांग्रेस और गठबंधन सरकारों में आए दिन घोटाले सुनने में आते थे। पर अब यह सब पुराने दिनों की बात हो गई है। गुंडे माफिया जेल के अन्दर हैं या फिर प्रदेश छोड़ गए। कोरोना की दवा भी हम पहले लाए। सीएम धामी ने मिनी पंजाब में सिखों की कुर्बानियों को याद बीजेपी अहम निर्णयों से सिख संगत को जोड़ा।

मां शारदा को नमन

मुख्यमंत्री धामी ने पूरनपुर क्षेत्र से अपना जुड़ाव बताया। और बोले कि यहां से गुजरने वाली मां शारदा नदी उनके घर के सामने से होकर निकलती है। इस तरह यहां के लोगों से जल जीवन के रूप में नाता है।