सुपरटेक ट्विन टावर की तरह एक और बिल्डर का टावर जमीदोज़ होगा

दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर की ही तरह एक और बिल्डर का टावर जमीदोज होने जा रहा है। आपको बता दें कि नॉर्थ दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में नोएडा के ट्विन टावर्स (Twin Towers) की तरह सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट (Signature View Apartment) परिसर में 12 टावर को जमींदोज किया जाना है। इसके लिए डीडीए ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और कॉन्ट्रेक्टर की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट में बने सभी 12 टावर को गिराकर यहां पर नए टावर्स बनाए जाएंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट से मेट्रो और नमो भारत के स्टॉपेज गिन लीजिए

Pic Social Media

सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट (Signature View Apartment) के इन टावरों को दिल्ली आईआईटी के शोधकर्ता छात्रों ने परिवार के रहने के लिए अयोग्य घोषित किया था। यहां पर बने टावर्स में काफी समस्या और कमियां है, जिसके कारण से बिल्डिंग ढांचे गिरने से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट (Signature View Apartment) के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट में बने सभी टावरों को गिराने के लिए डीडीए ने अपनी तैयारी कर ली है। अभी तक फ्लैट खाली कर चुके फ्लैट मालिकों को किराया नहीं मिल रहा है और अभी भी कई ऐसे फ्लैट मालिक हैं जो अपने फ्लैट को खाली करना ही नहीं चाह रहे हैं। डीडीए की शर्तों के मुताबिक जब तक कॉम्पलेक्स पूरी तरह खाली नहीं होगा तब तक फ्लैट मालिकों को किराया नहीं दिया जाएगा। सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट में 12 टावर बने हुए हैं, जिसमें 10 टावर्स 10 मंजिला है और दो छह मंजिला टावर है, जिनमे 336 एचआईजी और एमआईजी फ्लैट बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा वेस्ट से ग़ाज़ियाबाद..लीजिए अच्छी ख़बर आ गई

जानिए कितना मिलेगा किराया

आरडब्ल्यूए (RWA) के एक अन्य पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने इसको लेकर कहा कि दिल्ली में डीडीए के चेयरमैन उप राज्यपाल वी.के. सक्सेना हैं और उन्ही की देखरेख में कई मीटिंग हुई है। डीडीए के साथ हुई मीटिंग में निश्चित किया गया है कि फ्लैट मालिकों को किराया दिया जाएगा, इस परिसर में एमआईजी और एचआईजी फ्लैट है। एचआईवी फ्लैट मालिक को 50,000 और एमआईजी फ्लैट मालिक 38,000 रुपए किराया दिया जाएगा। इसके लिए शर्तों के मुताबिक पूरे परिसर में रह रहे 336 परिवारों को फ्लैट खाली कर पूरी तरह से डीडीए को हैंडोवर करना पड़ेगा। जिससे डीडीए अपना काम समय पर शुरू कर सके फ्लैट खाली होने के बाद डीडीए पूरे कॉम्प्लेक्स की बिजली और पानी जैसे तमाम बुनायदी काम की सप्लाई को काटकर अपना काम शुरू करेगा।

कई परिवारों ने अभी तक नहीं किए फ्लैट खाली

परेशानी ये है कि अभी तक फ्लैट पूरी तरह से खाली नहीं हुए हैं, केवल 100 परिवारों ने ही फ्लैट खाली किया है। वो लोग दूसरी जगह रहकर मोटा किराया दे कर रह रहे हैं। जिसके लिए लोगो की मांग है उन्हें रेनोवेशन का भी पैसा मिलना चाहिए जो उन्होंने फ्लैट खरीदने के बाद लगाया है।

बनेंगे नए फ्लैट्स

डीडीए ने आगे बढ़कर कार्रवाई करते हुए सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट में बने सभी टावर को गिराने की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे उन्हें काम के लिए किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। डीडीए ने काम के लिए कांट्रेक्टर की सूची भी मांग ली है और काम के लिए जो सबसे सही दामों में बोली लगाएगा काम उसी को दिया जाएगा। साथी कॉन्टैक्टर को काम के निरीक्षण के लिए इंजीनियर भी अपने ही हायर करने होंगे जो पूरे काम की देख रेख करेंगे और यह काम 120 दिन में पूरा करना होगा।

पूरी तरह से जमीन को खाली कर यहां पर 500 फ्लैट बनाए जाएंगे। पहले यहां पर 336 फ्लैट थे लेकिन अब डीडीए अपना खर्चा निकालने के लिए 500 फ्लैट बनाकर काम पूरा करेगा। वहीं लोगों को डर है कि जिस कॉम्प्लेक्स में पहले 336 परिवार रह रहे थे उनके लिए पार्किंग और पार्क जैसी बुनियादी सुविधाओं की जरूरत होगी। अब ज्यादा परिवारों के बढ़ने से लोगों के सामने पार्क और पार्किंग का संकट भी बढ़ेगा।

DDA ने ये कहा

इस पूरे मामले को लेकर डीडीए अधिकारियों का कहना है कि सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट में बने सभी टावर को तोड़ने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है, बस अब फ्लैट खाली होने का इंतजार है। डीडीए के द्वारा चयनित कांट्रेक्टर को पूरा काम 120 दिन में नियम व शर्तों के पूरा करना होगा, और फ्लैट बनाने का काम 3 साल में पूरा करना है। जिससे लोगों को दोबारा से उनका मकान मिल सके।