दिल्ली में धू-धू कर जली स्कूल बस..बच्चों की मची चीख़-पुकार

दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: राजधानी दिल्ली से डरा देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में द्वारका उपनगरी सेक्टर-9 स्थित आरडी राजपाल पब्लिक स्कूल (RD Rajpal Public School) कैंपस के अंदर एक बस में आग लग गई। यहां आज दोपहर के समय लगी, आग लगने के कारण चारो तरफ अफता-तफरी मच गई। बता दें कि स्कूल कैंपस के अंदर खड़ी एक स्कूल बस में भीषण आग लग गई। आग की लपटें काफी तेजी से ऊपर की तरफ उठ रही थीं। कुछ ही देर में देखते ही देखते आग स्कूल कैंपस (School Campus) में खड़ी दूसरी बसों तक फैल गई। आग की भयंकर लपटें देखकर स्कूल मैनजमेंट के लोगों के भी हाथ पैर फुलने लगे। आनन फानन में फायर बिग्रेड की टीम ने मोर्चा संभाला। 40 फायर कर्मियों की टीम ने आग पर बड़ी मशक्कत करने के बाद काबू पाया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 5 लाख लोगों को सावधान करने वाली ख़बर


हालांकि दोपहर का समय होने के कारण और कैंपस में बस पार्क होने के कारण इसमें कोई बच्चा सवार नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन स्कूल में मौजूद बच्चे आग की लपटें देखकर काफी डर गए थे। आग का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्कूल टीचर्स और स्टाफ के लोग कुछ बच्चों को समझाते नजर आ रहे हैं कि बेटा डरना नहीं है, रोना नहीं है, बहादुर बनो।

ये भी पढ़ेंः Noida प्राधिकरण में बड़ा घोटाला..पढ़िए कैसे 9 को बनाया 90 लाख

फायर कंट्रोल रूम के मुताबिक दोपहर ढाई बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी। पता चला है कि स्कूल बस के अंदर बस में आग लगी है। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम को पता चला कि दूसरी बस को भी आग ने अपने लपेट में ले लिया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और ना ही किसी के हताहत होने या घायल होने की जानकारी हुई है। 40 फायर कर्मियों की टीम ने आनन-फानन में आग पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाल लिया था।