Greater नोएडा वेस्ट से ग़ाज़ियाबाद..लीजिए अच्छी ख़बर आ गई

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) से गाजियाबाद जाने वालों के लिए अच्छी खबर आ गई है। आपको बता दें कि शाहबेरी पर लगने वाले जाम के झाम से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने तैयारी शुरू कर दी है। प्राधिकरण यहां फ्लाईओवर बनाने की तैयारी कर रहा है। इससे गाजियाबाद के निवासियों को एयरपोर्ट तक जाने में भी काफी आसानी होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida: Amity यूनिवर्सिटी से आई दर्दनाक़ ख़बर

Pic Social Media

आपको बता दें कि यह सड़क न सिर्फ गाजियाबाद (Ghaziabad) और गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) को आपस में जोड़ती है बल्कि हापुड़ और दिल्ली के लोग भी इस रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। ऐसे में प्राधिकरण ने इस सड़क को फ्लाईओवर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे कि जाम की समस्या को दूर किया जा सके।

सर्वे का काम शुरू

अभी इस सड़की की चौड़ाई कम है। फर्नीचर बार, कई सोसायटी और गांव इस सड़क के किनारे हैं। ऐसे में यहां हर समय जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। प्राधिकरण ने इसको लेकर सर्वे कराना शुरू कर दिया है। सर्वे होने के बाद यह बात सामने आ जाएगी कि यहां की समस्या को किस तरह से दूर किया जा सकेगा। चूंकि सर्वे में लंबाई समेत अन्य बिंदुओं पर काम किया गया है और कहां-कहां जाम लगता है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की पॉश सोसायटी में बड़ा हादसा टला

इन सभी तरह के बिंदुओं पर काम किया जाएगा। उधर, इस संबंध में एसीईओ अन्न्पूर्णा गर्ग ने कहा कि नोएडा एयरपोर्ट तक जाने के लिए गाजियाबाद से शाहबेरी रोड पर वाहनों का दबाव काफी ज्यादा हो जाएगा। इसलिए अभी से सर्वे कराकर समस्या को दूर करना है।