IPL 2024: KKR के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी DC, ऐसे हो सकती है प्लेइंग-11

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 47वें मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की चुनौतियों का सामना करेगी। दिल्ली पिछले पांच मैचों में चार जीत हासिल कर चुकी है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नेतृत्व में टीम धीरे-धीरे लय में आ रही है। दूसरी ओर मेंटर गौतम गंभीर की कोलकाता टीम को पिछले पांच मैचों में से तीन में हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़े: IPL2024: जैक्स ने जड़ा तूफानी शतक, RCB ने GT को 9 विकेट से हराया

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
कोलकाता की टीम को जहां पिछले मैच में पंजाब के हाथों 261 रन बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दिल्ली की टीम भी अपने पिछले मैच 257 रन बनाई थी। ऐसे में इस मैच में भी एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।

दोनों टीमों (KKR vs DC) के बीच IPL में कुल 33 मैच खेले हैं जिसमें केकेआर ने 17 और DC ने कुल 15 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मुकाबला रद्द हो गया था। हेड टू हेड रिकॉर्ड में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का पलड़ा भारी रहा है। एक बार फिर कोलकाता की टीम दिल्ली पर भारी पड़ सकती है। होम ग्राउंड पर खेलने का उन्हें फायदा मिल सकता है। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो 8 मैचों में से 5 में जीत हासिल करके कोलकाता की टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं दिल्ली की टीम 10 में से 5 मुकाबले जीतकर छठे स्थान पर है।

दिल्ली के लिए युवा बल्लेबाज फ्रेजर-मैक्गर्क (Fraser-McGurk) जैकपॉट हो गए हैं। उन्हें लुंगी एनगिडी के लीग से हटने के बाद टीम में लिया गया था, लेकिन उन्होंने अपनी आक्रामक पारियों से धूम मचा रखी है। 22 साल के इस बल्लेबाज ने पांच मैचों में 237.50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

उन्होंने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ 27 गेंदों पर 84 रन बनाए थे। तेज गेंदबाजों की उन्होंने जमकर धुनाई की और यहां तक कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे गेंदबाज को भी नहीं बख्शा। इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत और दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स भी दिल्ली की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करते हैं।

दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत इस सीजन 3 अप्रैल को हुई थी, तब कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने विशाखापत्तनम पर 106 रन की बड़ी जीत हासिल की थी। केकेआर ने 272/7 का स्कोर किया था। जवाब में डीसी (DC) 166 रन ही बना पाई थी। उस मैच में केकेआर (KKR) के सुनील नरेन ने 39 गेंद पर 85 रन ठोके थे। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

ये भी पढ़ेः IPL 2024: CSK को घर में दोहरी मात देने उतरेगा SRH, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे/लिजाद विलियम्स, खलील अहमद, मुकेश कुमार (इम्पैक्ट सब: रसिख डार सलाम)।

कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, फिल सॉल्ट, अंगक्रिश रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, दुष्मंथा चमीरा/मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती (इम्पैक्ट सब: वैभव अरोड़ा)।