Noida की तरह फरीदाबाद भी चमकेगा..निवेश का अच्छा मौका

हरियाणा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Faridabad News: नोएडा की ही तर्ज पर अब फरीदाबाद (Faridabad) को भी चमकाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। बहुत ही जल्द फरीदाबाद की सूरत बदलने वाली है। सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सचिवालय में फरीदाबाद मैट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (Faridabad Metropolitan Development Authority) की बैठक हुई। इस बैठक में मास्टर प्लान-2031 के अनुसार फरीदाबाद को संवारने पर बात की गई। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 878.23 करोड़ रुपये का बजट भी पास हुआ।

ये भी पढ़ेंः वाह रे सर्वोत्तम वर्ल्ड बिल्डर..किसी और के प्रोजेक्ट को अपना बता रहे!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बनेगा हेलीपोर्ट..जानिए पूरी डिटेल

पांच साल में सीवर, पानी, सड़क के लिए साढ़े चार हजार करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया। फरीदाबाद-पलवल यमुना किनारे लगे क्षेत्र को कंट्रोल एरिया घोषित कर विकास के रास्ते खोलने पर मुहर लगी। वहीं, सरकार यमुना किनारे के इलाकों में नया डिवेलपमेंट प्लान तैयार करेगी। सुरक्षा की दृष्टि से सिटी में एक हजार से ज्यादा नए सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव पास हुआ।
फरीदाबाद से नोएजा जाना होगा आसान
फरीदाबाद से नोएडा जाने के लिए आगरा किनारे बनी 20 किलोमीटर लंबी सिंगल सड़क को फोरलेन में बदलने के प्रस्ताव को भी हरी झंड़ी मिल गई है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार काम करेगी। एफएमडीए बजट देगी। इससे लोगों को नोएडा आने जाने में सुविधा होगी। दिल्ली और नोएडा जाने वाले लोग सबसे ज्यादा इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। सिंगल सड़क होने के कारण हमेशा जाम रहता है। 278 करोड़ से सेंट्रल वर्ज और साइकल ट्रैक के साथ पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा। वहीं, जेवर एयरपोर्ट तक जाने वाले ग्रीन एक्सप्रेसवे के रूट को लेकर एनएचएआई से प्रस्ताव मांगा गया है। इस एक्सप्रेसवे के रास्ते में कई सेक्टर आ रहे हैं, इसलिए अलाइनमेंट चेंज कर कुछ जगह पर नया रूट बन सकता है।
यमुना किनारे का क्षेत्र कंट्रोल एरिया घोषित
सीएम के साथ हुई मीटिंग में सीईओ ए श्रीनिवास ने सभी प्रस्ताव सीएम के सामने रखे। सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव फरीदाबाद-पलवल यमुना किनारे लगते इलाकों में विकास कार्य पर चर्चा हुई। इस पर मुख्यमंत्री ने यमुना किनारे लगते क्षेत्र को कंट्रोल एरिया घोषित कर दिया। कंट्रोल एरिया घोषित होते ही जेवर एयरपोर्ट के आसपास यमुना किनारे के इलाकों में नया डिवेलपमेंट प्लान बनाकर विकसित करने की दिशा में तेजी से काम शुरू होगा। 2031 तक जनसंख्या वृद्धि और संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास की जरूरतों को देखते हुए सुविधाएं बढ़ाने और बेहतर पर्यावरण में योगदान देने के लिए प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। मीटिंग में पूर्व-पश्चिम शहर को जोड़ने वाले हाइवे की रूपरेखा पर चर्चा भी की गई। इस हाइवे का निर्माण एफएमडीए व पीडब्ल्यूडी मिलकर करेंगे।
7 नए STP बनाने का प्लान
शहर के प्रमुख राज्य मार्गों, नैशनल हाइवे, शहरी क्षेत्र की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाएगी। फरीदाबाद में कई खास जगहों पर 1009 कैमरों के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना में 566 सीसीटीवी कैमरे, 48 स्पीड कैमरे, 100 बॉडी वियरेबल कैमरे, 260 ऑटोमेटिक नंबर-प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) कैमरे और 25 रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) कैमरे लगेंगे। फरीदाबाद में अपराध और यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से काम किया जाएगा। वहीं, सीवरेज में सुधार के लिए 2040 के लिए 277 एमएलडी क्षमता के सात नए एसटीपी का निर्माण किया जाएगा। पंपिंग स्टेशनों तक 287 किमी लंबाई की मुख्य सीवर लाइन का निर्माण किया जाएगा। 90 किलोमीटर की सीवर लाइन का डीसिल्टिंग भी कराया जाएगा। काम 1550 करोड़ रूपये में किया जाएगा।
फरीदाबाद को और भी बहुत कुछ मिलेगा
5 नए रेनीवेल लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी। बसंतपुर में यमुना किनारे होगा काम। इस वक्त 330 एमएलडी पानी की जरूरत है। इसे 450 एमएलडी किया जाएगा। 2041 तक इसे 700 एमएलडी करने का काम होगा। 2028-2029 तक परियोजना के बाद फरीदाबाद में 56 रेनीवेल और 220 ट्यूबवेल होंगे।
75 मीटर लंबे अधूरे रोड के हिस्से के निर्माण का प्रस्ताव भी रखा गया। किसानों से जमीन खरीद के बाद परियोजना आगे बढ़ेगी। सेक्टर-77, 78, 83, 84 और 89 के साथ-साथ ग्रेटर फरीदाबाद के गांव खेड़ी कलां, भूपानी और फरीदपुर को जोड़ने वाली खेड़ी कलां बाईपास रोड पर काम होना है।
494 करोड़ रुपये मिले हैं केंद्र सरकार से अमृत 2 योजना के तहत। इनमें से 370 करोड़ रुपये फरीदाबाद शहर को दिए जाएंगे। ईडीसी से मिले 560.8 करोड़ रुपये भी शहर के विकास पर खर्च होंगे।
50 सीएनजी बसें और 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली। काम ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और एफएमडीए की मदद से किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट व्यवस्था दुरुस्त करने में मिलेगी मदद।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi