Noida-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बनेगा हेलीपोर्ट..जानिए पूरी डिटेल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे (Noida-Greno Expressway) को लेकर खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक जल्द ही नोएडा ग्रेटर नोएडा के नजदीक सेक्टर-151ए में हेलीपोर्ट बनेगा। जिसको लेकर फाइनेनशियल बिड को इस हफ्ते शासन स्तर से मंजूरी मिल सकती है। अधिकारियों का कहना है कि मंजूरी मिलते ही इस साल के आखिरी तक काम शुरू हो जाएगा। टेंडर प्रक्रिया में सिर्फ एक कंपनी आई हुई है, ऐसे में शासन स्तर गठित कमेटी के सामने ही फाइनेनशियल बिड खोली जाएगी।

ये भी पढ़ेंः MotoGP 2023: जानिए रेस की ट्रॉफी कौन ले गया ?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Drone Show: C-295 एयरफ़ोर्स में शामिल, स्वास्तिक बनाकर स्वागत

हेलीपोर्ट (Heliport) को पीपीपी मॉडल पर नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) बनवाएगा। बेंगलुरू (Bengaluru) की एक कंपनी टेंडर प्रक्रिया में आई हुई है। इस कंपनी की तकनीकी बिड पहले खोली जा चुकी है। अब फाइनेनशियल बिड खोली जानी है। टेंडर में सिर्फ एक कंपनी रिफैक्स एयरपोर्ट एवं ट्रांसपोर्टेशन प्राइवेट लिमिटेड आई थी। यह परियोजना बड़ी है, ऐसे में शासन से मंजूरी लेना जरूरी है।

अथॉरिटी के अफसरों ने जानकारी दी कि फाइनेनशियल बिड को खोलने के लिए बुधवार को शासन स्तर पर बैठक होगी। इसमें नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में कंपनी की आर्थिक स्थिति का आकलन किया जाएगा। अथॉरिटी अफसरों का कहना है कि अगर बुधवार को शासन स्तर पर फाइनेनशियल बिड को मंजूरी मिल जाती है तो अगले तीन-चार महीने में मौके पर काम शुरू करा दिया जाएगा।

पहले फेज में तीन हेलीकॉप्टर चलाए जाएंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर की संख्या में इजाफा किया जाएगा। हेलीपोर्ट के निर्माण में 43.13 करोड़ रुपये खर्च अनुमानित है। गौरतलब है कि इसी सेक्टर में नोएडा प्राधिकरण गोल्फ कोर्स का निर्माण करवा है। यह आठ-दस महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा इसी के पास एडवेंचर स्पोर्टस सिटी भी बननी प्रस्तावित है लेकिन अभी इसमें कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है।
मेट्रो और एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा हेलीपोर्ट, शानदार होगी कनेक्टिविटी
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के शहर मेरठ, बागपत, सोनीपत, पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कुंडली, मानेसर, पलवल, आगरा, मथुरा, हाथरस और बुलंदशहर से हेलीपोर्ट तक पहुंचना बेहद आसान होगा। इन सारे शहरों से हेलीपोर्ट की दूरी 1 से 2 घंटे में तय होती है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से हेलीपोर्ट सटा हुआ है। आवागमन के लिए चौड़ी सड़कें उपलब्ध हैं। हेलीपोर्ट के लिए कमबख्शपुर गांव में प्राधिकरण ने 9.3 एकड़ जमीन तय की है। यह साइट नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और एक्वा लाइन मेट्रो के सेक्टर-147 स्टेशन के पास है।
यहां से उड़ेगा बड़े से बड़ा हेलीकॉप्टर
इस परियोजना स्थल के पास जेपी अमन जैसी कुछ ऊंची इमारतें हैं। हेलीपोर्ट तीन ओर से प्रस्तावित गोल्फ कोर्स (Golf Course) से घिरा होगा। एक बार विकसित हो जाने के बाद हेलीपोर्ट आसपास के शहरों में वीआईपी और कॉर्पोरेट्स के आवागमन को सुविधा प्रदान करेगा इस प्रोजेक्ट से जुड़े नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि यह नोएडा से काम करने और हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों को आय बढ़ाने के अवसर प्रदान करेगा। इस हेलीपोर्ट से बेल-412 हेलीकाप्टरों को भी उड़ाया जा सकेगा, जिसमें 13 यात्रियों के बैठने की क्षमता होती है। इसमें हेलीपैड, एप्रन, टैक्सीवे, हैंगर और एक टर्मिनल बिल्डिंग की सुविधाएं होंगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi