कपूर के साथ जलाएं ये चीज..आर्थिक परेशानी नहीं आएगी !

Vastu-homes

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

कपूर जिसे अंग्रेजी भाषा में Camphor भी कहा जाता है. वहीं ये दो तरह के होते हैं पहला प्राकृतिक और दूसरा कृत्रिम. जो प्राकृतिक कपूर होता है उसे भीमसेनी कपूर के नाम से जाना जाता है. इस कपूर को पेड़ से निकाला जाता है. ये प्राकृतिक होता है इसलिए आप इसका सेवन भी कर सकते हैं. वहीं कृत्रिम कपूर का उपयोग खाने में नहीं बल्कि पूजा-पाठ में किया जाता है. ऐसे में आज हम कपूर खाने के नहीं बल्कि जलाने के कुछ फायदों के बारे में बताएंगें.

कपूर को घर में जलाना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता के अनुसार यदि कपूर को रोजाना जलाएं तो घर में सुख-शांति और लड़ाई-झगड़े दूर हो जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसी चीज भी है जिसके साथ यदि आप कपूर को जलाते हैं तो ये बेहद शुभ होता है और वो है लौंग. कपूर के साथ लौंग जलाने से हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा भाग जाती है. वहीं, माना जाता है कि ऐसा रोज करने से धन की कमी भी नहीं होती है. ऐसे में जानिए रोजाना कपूर को लौंग के साथ जलाने के फायदे के बारे में.

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में लग रहे हैं सूर्य और चंद्र ग्रहण, इन 3 राशियों की बदलेगी किस्मत

Pic: Social Media

कपूर के साथ लौंग को एक- के फायदे

  • रात में सोने से पहले चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर को एक-साथ जलाते हैं तो ऐसा करने से कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. ऐसा करने से माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. यदि बहुत दिनों से बीमार चल रहे हैं तो ये समस्या भी दूर हो जाती है.
  • हर तरह की नकारात्मक एनर्जी को खुद से या परिवार से दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में आप रोजाना घर में कपूर के साथ लौंग को जला सकते हैं. इससे परिवार के बीच आपसी प्रेम लम्बे समय तक बना रहता है और हर तरह के मन-मुटाव भी दूर हो जाते हैं.
  • यदि आप अपने दुश्मनों से छुटकारा चाहते हैं या किसी भी तरह के रोगों से मुक्त होना चाहते हैं तो कपूर जलाएं. ऐसा करने से हर तरह की बीमारी से छुटकारा मिल जाता है.
  • यदि आप किसी भी तरह की परेशानी से घिरे हैं तो आप मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर पांच लौंग के साथ कपूर को जला सकते हैं. आपको हर तरह की समस्या से राहत मिल जाएगी. वहीं सुख-शांति के लिए लौंग के साथ कपूर का रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से कलेश खत्म होते हैं.

    READ: khabrimedia-latest Vaastu Tips-Latest Astro Tips-Lates Top Hindi News-Astrology-Latest Delhi-Ncr News-Noida News-Greater Noida News