वाह रे सर्वोत्तम वर्ल्ड बिल्डर..किसी और के प्रोजेक्ट को अपना बता रहे!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से धोखाधड़ी का मामला आए दिन सामने आते ही रहता है। लेकिन यह खबर सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। ग्रेनो (Greater Noida) स्थित सुशांत मेगापोलिस प्रोजेक्ट (Sushant Megapolis Project) को सर्वोत्तम वर्ल्ड बिल्डर अपने नाम से बेच रहा है, जबकि प्रोजेक्ट उत्तम स्टील एंड एसोसिएट और अंसल हाईटेक टाउनशिप बिल्डर का है। इस पर यूपी रेरा ने सुशांत मेगापोलिस प्रोजेक्ट के खरीदारों और निवेशकों का सतर्क किया है। यूपी रेरा (UP RERA) के अधिकारियों के मुताबिक यह नियमों के खिलाफ है। आरोपी बिल्डर प्रोजेक्ट को न्यू नोएडा के नाम से बेच रहा है। जल्द ही सर्वोत्तम वर्ल्ड बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Supertech: चेयरमैन आर के अरोड़ा पर ताजा अपडेट

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida Metro: नोएडा-दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आने-जाने वालों के लिए गुड न्यूज

यूपी रेरा के अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में सर्वोत्तम वर्ल्ड बिल्डर विभिन्न माध्यम पर सर्वोत्तम मेगापोलिस प्रोजेक्ट का प्रचार कर रहा है। बिल्डर ने प्रोजेक्ट को न्यू नोएडा में बताया है। विज्ञापन में बिल्डर ने प्रोजेक्ट के तीनों फेज के यूपी रेरा पंजीकरण संख्या भी दिए है। शिकायत मिलने पर जांच की गई तो पता चला कि विज्ञापन में दी गई रजिस्टेशन संख्या सुशांत मेगापोलिस प्रोजेक्ट की है। यह उत्तम स्टील एंड एसोसिएट और अंसल हाईटेक टाउनशिप बिल्डर का प्रोजेक्ट है। अगर सर्वोत्तम वर्ल्ड बिल्डर ने प्रोजेक्ट खरीद लिया है तो इसकी अनुमति यूपी रेरा से लेनी थी। साथ ही यूपी रेरा के पंजीकरण संख्या में अपना नाम शामिल कराना था, लेकिन बिल्डर ने ऐसा कुछ नहीं किया। यह यूपी रेरा के नियमों का उल्लंघन है।

अधिकारियों ने बताया कि बिल्डर इस तरह इन प्रोजेक्टों को बेच नहीं सकता है। यूपी रेरा ने सर्वोत्तम वर्ल्ड बिल्डर के विज्ञापन को भ्रामक और कपटपूर्ण करार दिया है और खरीदारों व निवेशकों को सतर्क किया है। मकान और दुकान खरीदने से पहले यूपी रेरा के वेबसाइट पर किसी भी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी लेने के बाद ही निर्णय लेने की अपील की गई है।
नौ किमी दूर प्रोजेक्ट को बताया परी चौक के पास
सुशांत मेगापोलिस प्रोजेक्ट बोड़ाकी, रामगढ़ गांव और जीटी रोड के बीच स्थित है। इसकी परी चौक से दूरी नौ किमी है, लेकिन सर्वोत्तम वर्ल्ड बिल्डर ने अपने प्रचार में प्रोजेक्ट को परी चौक के पास होने का दावा किया है। बिल्डर ने गोल्फ कोर्स, क्रिकेट स्टेडियम, टेनिस कोर्ट से लेकर तमाम सुविधाएं देने का भी दावा किया है।
फोन कर जानी सच्चाई तो खुल गई पोल
यूपी रेरा के अफसरों ने बिल्डर का नाम सुनकर उनके हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर प्रोजेक्ट में निवेश करने की इच्छा जाहिर की। साथ ही पूछा कि सर्वोत्तम मेगापोलिस के नाम से बैंक ने ऋण देने से इन्कार कर दिया है, जबकि प्रोजेक्ट किसी और नाम से यूपी रेरा में रजिस्टर है। जिस पर बिल्डर के प्रतिनिधि ने कहा कि जिस तरह कार को बेचने में चेसिस नंबर नहीं बदलता, लेकिन मालिक बदल जाता है। उसी तरह प्रोजेक्ट का मालिक बदल गया है, लेकिन यूपी रेरा पंजीकरण संख्या वहीं पुराने बिल्डर का रहेगी।

यूपी रेरा के सचिव प्रमोद कुमार ने कहा कि नियमों का न मान कर प्रोजेक्ट को बेचकर खरीदारों को ठगा जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रोजेक्ट के दोनों बिल्डर और सर्वोत्तम वर्ल्ड बिल्डर को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। जवाब आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल खरीदारों को सतर्क कर दिया गया है।

सर्वोत्तम वर्ल्ड के डायरेक्टर ने ये कहा
तो वहीं सर्वोत्तम वर्ल्ड के डायरेक्टर विशाल जैन ने कहा कि प्रोजेक्ट में किसी तरह का फर्जीवाड़ा नहीं किया गया है। हमने केवल अपने नाम का इस्तेमाल किया है, बाकी सभी तरह का लेनदेन मूल कंपनी के नाम से ही किया जा रहा है। यूपी रेरा से जारी आरसी पर करीब 15 करोड़ रुपये खरीदारों का वापस दिया गया है। 10 साल से बंद प्रोजेक्ट को पूरा करने का प्रयास है। यूपी रेरा ने सर्वोत्तम नाम के उपयोग पर आपत्ति की है। इस संबंध में जवाब दाखिल किया जाएगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi