Uttrakhand News: बाबा रामदेव की कंपनी के ये 14 प्रोडक्ट्स बैन, लाइसेंस भी कैंसिल

TOP स्टोरी Trending उत्तराखंड

Baba Ramdev: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि (Patanjali) को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पतंजलि की दिव्य फार्मेसी पर उत्तराखंड सरकार ने बड़ा एक्शन ले लिया है। उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) के औषधि नियंत्रण विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण ने कंपनी के 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया है। उत्तराखंड सरकार ने इस सभी प्रोडक्ट्स पर भ्रामक विज्ञापन (Misleading Advertising) फैलाने के मामले को देखते हुए बैन लगा दिया है। इन प्रोडक्ट्स में मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट समेत कई अन्य प्रोडक्ट भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः LIC के ग्राहकों के लिए बड़ी और ज़रूरी ख़बर आ गई

Pic Social media

इन 14 प्रोडक्ट्स पर लगाया गया बैन

श्वासारि अवलेह- दिव्य फार्मेसी
मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर- दिव्य फार्मेसी
लिपिडोम- दिव्य फार्मेसी
बीपी ग्रिट- दिव्य फार्मेसी
मधुग्रिट- दिव्य फार्मेसी
श्वासारि गोल्ड – दिव्य फार्मेसी
श्वासारि वटी – दिव्य फार्मेसी
ब्रोंकोम- दिव्य फार्मेसी
श्वासारि प्रवाही- दिव्य फार्मेसी
मधुनाशिनी वटी- दिव्य फार्मेसी
लिवामृत एडवांस- दिव्य फार्मेसी
लिवोग्रिट- दिव्य फार्मेसी
पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप- पतंजलि आयुर्वेद
आईग्रिट गोल्ड- दिव्य फार्मेसी

ये भी पढ़ेंः MDH मसाले का इस्तेमाल करने वाले ये ख़बर ध्यान से पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई थी फटकार

आपको बता दें कि भ्रामक विज्ञापन मामले में पिछले ही महीने सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को खूब फटकार लगाई थी। अब इस मामले में 30 अप्रैल को सुनवाई होनी है। भ्रामक विज्ञापन को लेकर पतंजलि आयुर्वेद ने एक राष्ट्रीय दैनिक में भी सार्वजनिक तौर पर माफीनामा भी छपवाया है। जिसमें यह कहा गया है कि वो सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पतंजलि ने कहा कि वो ये गलती दोबारा नहीं करेंगे। बाबा रामदेव की कंपनी ये माफीनामा 22 अप्रैल को छपवाया था।