UP में Noida की तरह सजेगा एक और जिला..ये रही डिटेल

Trending उत्तरप्रदेश नोएडा

Up News: उत्तर प्रदेश का ये छोटा सा शहर बहुत जल्दी एक और इंडस्ट्रियल शहर (Industrial City) बनने जा रहा है। लोग इसे दूसरा नोएडा भी कह रहे है। और यहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियां (Companies) जमीन खरीदने के लिए होड़ मचा रही है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः बदलती हुई अयोध्या की देखें ये तस्वीरें..देखिए कितनी बदल गई है राम नगरी?

Pic Social Media

उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी का जिक्र होते ही गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) स्थित नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी नोएडा का नाम सबके जेहन में उभर दिख रहा है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सीमा पर नोएडा की स्थापना 17 अप्रैल 1976 को हुई थी। तब से लेकर अब तक नोएडा में देश और विदेश के बड़े-बड़े निवेशक लगातार अपनी फैक्ट्री लगा रहे है।

लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा

अब नोएडा की तर्ज पर ही देश और दुनिया में अपने लड्डू के लिए विख्यात संडीला (Sandila) में भी देश और दुनिया के बड़े ब्रैंड अपनी फैक्ट्री लगाने के लिए आतुर होने लग गए है। जिसके चलते ही मात्र 5 साल में पेप्सी, ब्रिटिश पेंट्स, बर्जर पेंट्स, हल्दीराम, वाडीलाल आइसक्रीम और वेब्ले स्कॉट सरीखे बड़े ब्रैंड्स की फैक्ट्री संडीला में लग गई है। और अब संडीला के अटारी गांव में 1162 एकड़ क्षेत्र में मेगा टेक्सटाइल पार्क बनने जा रहा है। इस पार्क के निर्माण में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा और लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

10,000 करोड़ से बनेगा टेक्सटाइल पार्क

लखनऊ से करीब 60 किलोमीटर दूरी पर बसा संडीला क्षेत्र हरदोई (Hardoi) जिले की एक तहसील है। यहां का बना लड्डू दुनिया भर में संडीला के लड्डू के नाम से प्रसिद्ध है। कुछ साल पहले तक लड्डू ही इस शहर की पहचान और सबसे बड़ा कारोबार रहा था। लेकिन अब जल्दी ही संडीला एक बड़े कारोबारी शहर के रूप में भी जाना जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार की इंवेस्टर फ्रेंडली नीतियों (Investor Friendly Policies) के चलते संडीला में देश तथा विदेश की कई बड़ी कंपनियां द्वारा लगाई जा रही फैक्ट्रियों के चलते यह बदलाव होगा। देश और दुनिया के बड़े-बड़े निवेशक संडीला में अपनी फैक्ट्री लगाने के लिए राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPCIDA) से जमीन चाह रहे है।

यूपीसीडा के अधिकारियों के मुताबिक बीते 5 सालों में संडीला में फैक्ट्री लगाने के लिए 75 सौ करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्रदेश सरकार को मिले है। और बीते दिनों केंद्र सरकार ने संडीला में मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की अनुमति दी है। 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश इस पार्क की स्थापना पर होगा।

जानिए कैसे बन रहा कारोबारी शहर?

यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी (CEO Mayur Maheshwari) ने बताया है कि संडीला में मिले निवेश प्रस्तावों में से ब्रिटेन की जानी-मानी हथियार बनाने वाली कंपनी वेल्बे एंड स्कॉट ने 100 करोड़ रुपए का निवेश कर संडीला में रिवॉल्वर का बनाना शुरू कर दिया है। वेल्बे एंड स्कॉट देश में में फायर आर्म्स बनाने वाली पहली विदेशी कंपनी है जो उत्तर प्रदेश में लगाई गई है। अब संडीला में बनी वेल्बे एंड स्कॉट की रिवाल्वर दुनिया भर में बिकने लगी है।

Pic Social Media

बर्जर पेंट्स की मल्टी प्रोडक्ट फैक्ट्री

इसी तरह संडीला में 35 एकड़ भूमि पर करीब 1000 करोड़ रुपए का निवेश कर बनी बर्जर पेंट्स की मल्टी प्रोडक्ट फैक्ट्री का उद्घाटन इसी माह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने किया। बर्जर पेंट्स की इस फैक्ट्री में 2500 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें कई प्रकार के पेंट्स का उत्पादन किया जायेगा।

संडीला में बना इस कंपनी का पेंट देश के घर-घर में पहुंचेगा। इंग्लैंड की विख्यात कंपनी ब्रिटिश पेंट्स लिमिटेड भी संडीला में 10 एकड़ भूमि यूपीसीडा से लेकर फैक्ट्री लगाने के लिए निर्माण कार्य करा रही है। ब्रिटिश पेंट्स लिमिटेड 150 करोड़ रुपए का निवेश संडीला में कर रही है। इस फैक्ट्री में 600 करीब लोगों को रोजगार मिलेगा।

ग्रीनप्लाई (Greenply) कंपनी 600 करोड़ रुपए का निवेश पर 35 एकड़ भूमि पर प्लायवुड बनाने की फैक्ट्री लगा रही है। ऑस्टिन प्लाईवुड कंपनी भी 50 करोड़ रुपए का निवेश कर अपनी फैक्ट्री लगा रही है। इस फैक्ट्री में 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। गंग इंडस्ट्रीज लिमटेड में भी संडीला में 250 करोड़ रुपए का निवेश कर 25 एकड़ भूमि डिस्टलरी यूनिट लगाने के लिए ली है। इस फैक्ट्री में उत्पादन शुरू होने पर 700 लोग रोजगार पाएंगे।

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड यहां पेप्सी से साथ मिलाकर कोल्डड्रिंक, जूस आदि का उत्पादन करने के लिए 700 करोड़ रुपए का निवेश कर फैक्ट्री लगा रही है। करीब 100 एकड़ में बनी इस फैक्ट्री में 2 हजार लोगों को रोजगार मिला है। आईटीसी लिमिटेड आटा, जूस, चिप्स आदि का उत्पादन करने के लिए 800 करोड़ रुपए का निवेश कर अपनी फैक्ट्री लगा रही है। 60 एकड़ में बनने वाली इस फैक्ट्री में एक हजार लोग रोजगार पाएंगे।

हल्दीराम, हिंदुस्तान फूड अपनी फैक्ट्री लगाएगी

देश की विख्यात कंपनी हल्दीराम (Haldiram) भी अपनी यूनिट यहां लगा रही है। करीब 300 करोड़ रुपए का निवेश कर बनाई जा रही इस फैक्ट्री में 600 लोगो को रोजगार मिलेगा। हिंदुस्तान फूड लिमटेड ने भी 8 एकड़ पर 100 करोड़ रुपए का निवेश कर अपनी फैक्ट्री यहां लगा रहा है। इस फैक्ट्री में 600 लोगों को रोजगार मिलेगा। एक विख्यात ब्रांड की शराब बनाने के लिए एक डिस्लरी भी संडीला में लगाई जा रही है। स्वरूप केमिकल की फार्मा यूनिट यहां लगाई जा रही है।