Science Of Hair Fall: बाल टूटते हैं या मरते हैं, जानिए क्या कहती है साइंस

हेल्थ & ब्यूटी

नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया

Science Of Hair Fall: कभी – कभी आप भी अपने पिलो यानि कि तकिए या कंघी में जरूरत से ज्यादा टूटते बालों को देख रहे हैं होते हैं, तो ये बात आपको परेशान कर सकती है कि आपके बाल टूट जा रहे हैं, कहीं ये गंजेपन की वजह न बन जाए।

असल में आपके बाल जरूरत से ज्यादा टूट सकते हैं, वैसे तो एक दिन में 50 – 100 के बीच बाल टूटना सामान्य है। लेकिन जब बालों का अत्यधिक टूटना या गिरना शुरू हो जाए तो इस स्थिति को मेडिकल टर्म में टेलोजन एफ्लुवियम कहा जाता है। आज की इस खबर में असल में ये जानने कि कोशिश करेंगे कि कौन कौन सी स्थितियां ऐसी होती हैं, जिसके चलते बाल टूटना या गिरना शुरू हो जाते हैं।

ये हो सकती हैं वजह
ज्यादा बालों का टूटना उन लोगों के लिए आम है, जिन्होनें 20 पाउंड या उससे ज्यादा वेट को कम किया है। बच्चे को जन्म दिया हो, डिप्रेशन में हो या जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस में हों। अधिकतर लोग जो चिंता में रहते हैं उनके बाल ज्यादातर टूट जाते हैं। उदाहरण के तौर पर बताएं तो एक मां जब नए बच्चे को जन्म देती है तो उसके जरूरत से ज्यादा बाल टूट जाते हैं। ज्यादातर ये देखा गया कि नए बच्चे को जन्म देने के करीबन चार महीने तक बाल टूटने की समस्या कम नहीं होती है। वहीं, पांचवे महीने से ये समस्या धीरे धीरे कम हो जाती है। लेकिन यदि स्ट्रेस के चलते बाल टूट रहे हैं, तो उनके लंबे समय तक गिरते रहते हैं।

Pic: Social Media

बालों का टूटना, बालों के झड़ने से अलग है
बालों का टूटना या झड़ना तब होता है जब कोई वस्तु या चीज बालों को बढ़ने से रोक देती है। इस स्थिति में चिकित्सा शब्द एनाजेन इफ्लूवियम है। बाल के टूटने की ज्यादातर कारण ये हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: खाली पेट खाएं 4 पत्ती..हमेशा रहेंगे स्वस्थ

इम्यून सिस्टम का सही से काम न करना
पीढ़ियों से बालों का टूटते चले आना
दवा या उपचार का रिएक्शन
ऐसे हेयरस्टाइल बना के रखना जो बालों के लिए खराब हों
हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर का अत्यधिक इस्तेमाल

इनमें से किसी भी कारण की वजह से यदि आपके बाल टूट रहे हैं तो वो तब तक बंद नहीं होगा जबतक इसका उपचार ठीक से न किया जाए।
वहीं, कुछ लोगों के बाल बिना किसी समस्या के वंशानुगत रूप से टूट जाते हैं। जिन पुरषों के बाल वंशानुगत रूप से टूटते हैं वे गंजे हो सकते हैं। इसे ही बालों का मरना भी कहा जाता है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi