एक बार फिर CM अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे CM भगवंत मान..मुलाकात की तारीख तय

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

CM Arvind Kejriwal News: राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) एक बार फिर मुलाकात करेंगे। ये मुलाकात तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में दोपहर के समय होगी। सीएम मान और सीएम केजरीवाल की होने वाली मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। जानिए मुलाकात की तारीख…
ये भी पढ़े: Punjab का एक रुपया बर्बाद नहीं होने देंगे: CM मान

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
पंजाब के सीएम भगवंत मान तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से मुलाकात करेंगे। ये मुलाकात 30 अप्रैल को होगी। मुलाकात का समय दोपहर में बताया जा रहा है। ये दूसरी बार है, जब सीएम केजरीवाल से सीएम मान मुलाकात करेंगे।

इससे पहले भी मिल चुके है सीएम मान

दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) तिहाड़ जेल में बंद हैं। इससे पहले जब पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann), सीएम केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंचे थे तो सीएम अरविंद केजरीवाल को अपराधियों की वेशभूषा में सीएम भगवंत मान से मिलने दिया गया था।

सीएम मान- पहले हुई मुलाकात में क्या बोले थे?

दोनों की मुलाकात के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। केजरीवाल से मिलकर जेल से बाहर आते वक्त सीएम मान ने मीडिया से बात की थी और कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है, जैसे मानों वो कोई जघन्य अपराधी हों। हम दोनों की मुलाकात के दौरान बीच में शीशे की दीवार लगाई गई थी।

ये भी पढ़े: Punjab और पंजाबियों से किए सारे वादे पूरे होंगे: CM मान

सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से मिलकर बाहर आने के बाद सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैंने 12 से 12.30 बजे तक उनसे मुलाकात की। जैसे ही वहां कुर्सी पर मुलाकात करने के लिए मैं बैठा, मुझे देखकर दुख हुआ कि उनके साथ खतरनाक अपराधियों से भी बदतर व्यवहार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) का कसूर आखिर क्या है। क्या उन्होंने दिल्ली में अस्पताल बना दिए, उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बना दिए, स्कूल बना दिए या बिजली फ्री कर दिए, क्या यही कसूर है उनका। आप उनके साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे कि कोई बहुत बड़ा आतंकवादी पकड़ लिया है।