चुनाव विश्लेषकों का अनुमान..इस बार डॉ. महेश शर्मा रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 नोएडा राजनीति

Mahesh Sharma News Noida: उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट लोकसभा सीट गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग (Voting) सम्पन्न हुई। गौतमबुद्ध नगर में 53.21 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। जिसका लाभ बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) को मिलना तय माना जा रहा है साथ ही यहां से लीड (Lead) का अंतर भी बढ़ेगा।
चुनाव विश्लेषकों (Election Analysts) के अनुमान के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे। और डॉ. शर्मा की जीत की हैट्रिक लगना तय मानी जा रही है।
ये भी पढ़े: देश में तीसरी बार फिर से मोदी जी की सरकार: डॉ. महेश शर्मा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

हालांकि इस बार गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत साल 2019 के मुकाबले 7.28 प्रतिशत घटा है। लेकिन नोएडा विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 2019 के मुकाबले करीब 1 प्रतिशत बढ़ा है। जिसका लाभ बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा को मिलना तय माना जा रहा है।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी, ग्रेटर नोएडा और जेवर की सोसाइटी में बढ़ेगा बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा की जीत का अंतर भी बढ़ेगा।

साल 2019 के मुकाबले मतदान 1 प्रतिशत बढ़ा, और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 2019 की अपेक्षा 2.5 प्रतिशत बढ़ाया वहीं दादरी, कलेसरा, दनकौर, बिलासपुर, कच्ची कॉलोनी, सूरजपर और जेवर में लगने वाली सोसाइटी से भी बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) को फायदा होगा, यह कस्बा या शहर भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है।

चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि मतदान प्रतिशत बढ़ने के साथ नोएडा में बीजेपी (BJP) की लीड का अंतर भी 2019 के मुकाबले बढ़ेगा।

Pic Social Media

2019 में नोएडा के बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) को 198060 वोटों की लीड मिली थी। 2019 में नोएडा में डॉ. महेश शर्मा को कुल 260502 वोट मिले थे। जबकि बसपा-सपा गठबंधन प्रत्याशी सतबीर नागर को 62442 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अरविंद कुमार सिंह को 20796 वोट मिले थे। इस दौरान मतदान 46.1 प्रतिशत हुआ था।

वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में 2019 की अपेक्षा 2.5 प्रतिशत बढ़ाया। उस लिहाज से इस बार भी ग्रेटर नोएडा में लीड का अंतर पूर्व के मुकाबले बढ़ेगा। अब कुल वोटों की संख्या 742862 है। कल हुए मतदान में नोएडा विधानसभा में कुल 374113 वोट पड़े थे। यानी करीब 53 प्रतिशत वोट पड़े थे। वोटों की संख्या के अनुपात में इस बार भी लीड का अंतर 2-2.50 लाख से अधिक का रहेगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़े: दबी जुबान से ही सही..पत्रकारों ने भी कह दिया कि गौतमबुद्ध नगर से कौन जीत रहा है?

चुनाव विश्लेषकों के अनुसार इस बार दादरी, कलेसरा, दनकौर, बिलासपुर, कच्ची कॉलोनी, सूरजपर और जेवर में लगने वाली सोसाइटी से भी बीजेपी प्रत्याशी डॉ. शर्मा को फायदा होगा और जीत का अंतर भी बढ़ाएंगी और यह कस्बा या शहर बीजेपी का गढ़ माना जाता है। और रही बात खुर्जा या सिकंदराबाद की तो वहां से भी बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा लीड लेते हुए नजर आ रहे।

Pic Social Media

राजनीति विशेषज्ञ के जानकार बताते हैं कि इस साल 2019 के मुकाबले नोएडा में करीब 1-1.5 लाख वोट बढ़े हैं। अब कुल वोटों की संख्या 782872 है। कल हुए मतदान में नोएडा विधानसभा (Noida Assembly) में कुल 364113 वोट पड़े थे। यानी करीब 47 प्रतिशत वोट पड़े थे। वोटों की संख्या के अनुपात में इस बार भी लीड का अंतर 2.25-2.50 लाख से अधिक का रहेगा। सर्वविदित है कि नोएडा को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। अधिकांश सेक्टरों में बीजेपी का मतदान 70-80 प्रतिशत रहता है। उस लिहाज से इस बार भी नोएडा में लीड का अंतर पूर्व के मुकाबले बढ़ेगा।