दिल्ली में आज मिल सकता है बड़ा जाम..इन रास्तों से बचकर निकलें

दिल्ली

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi: अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और ऑफिस या कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहें हैं तो ठहरिये, यह खास ख़बर आपके ही लिए है। आपको बता दें कि दिल्ली की सड़कों पर आज आपको जाम जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली में आज क्रिकेट वर्ल्डकप का मैच अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में बांग्लादेश (Bangladesh) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेला जाएगा। इस कारण दिल्ली में जाम लगने के आसार हैं। दोपहर 12 से लेकर रात 11 बजे तक यातायात प्रभावित हो सकता है। पुलिस ने जाम से बचने के लिए लोगों से सार्वजनिक परिवहन इस्तेमाल करने की अपील की है। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस (Traffic police) ने व्यापक बंदोबस्त किए हैं। पुलिस स्टेडियम के आसपास वाले रास्तों से बचने की सलाह दी है। पुलिस के अनुसार, जफर मार्ग और गुरुनानक चौक से असफ अली रोड तक भारी वाहन और बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
ये भी पढ़ेंः नोएडा में यमुना किनारे बने फार्म हाउस को लेकर सनसनीखेज खुलासा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में फ्लैट बुक करवाने वालों को मिला बड़ा धोखा
बदादुरशाह जफर मार्ग पर वाहनों की नहीं हो सकेगी पार्किंग
वाहन चालक दोपहर 12 से लेकर रात 11 बजे तक स्टेडियम के आसपास वाले रास्तों की जगह वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर आ जा सकेंगे। इस दौरान राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग, कमला मार्केट से राजघाट, असफ अली रोड पर तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट, बहादुरशाह जफर मार्ग पर रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक यातायात प्रभावित रहेगा। बदादुरशाह जफर मार्ग पर वाहनों की पार्किंग नहीं होगी। यहां खड़ी गाड़ियों को क्रेन की मदद से उठा लिया जाएगा।
इन गेटों से प्रवेश मिलेगा
गेट संख्या 1 से 7 तक के लिए बहादुरशाह जफर मार्ग से प्रवेश
गेट संख्या 8 से 15 तक के लिए आंबेडकर बस टर्मिनल के आगे से प्रवेश
गेट संख्या 16 से 18 तक जाने के लिए बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास से प्रवेश
यहां पार्क एंड राइड सुविधा मिलेगी
माता सुंदरी पार्किंग
शांति वन पार्किंग
वेलड्रोम रोड के नीचे
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
अधिकारियों ने जानकारी दी कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच क्रिकेट विश्व कप मैच के मद्देनजर सोमवार को दोपहर 12 बजे से आधी रात तक शहर के कुछ हिस्सों में यातायात की पाबंदियां रहेंगी। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राजघाट से आईपी फ्लाईओवर तक बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन मार्ग और रिंग रोड पर किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर यातायात की पाबंदियां रहेंगी।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi