डॉ महेश शर्मा के लिए दोबारा नोएडा आएंगे CM योगी..अमित शाह-राजनाथ के भी आने की चर्चा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 दिल्ली NCR नोएडा राजनीति

Noida: लोकसभा चुनाव प्रचार देश भर में तेजी से चल रहा है। उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा भी क्षेत्र में जोरों शोरों से प्रचार अभियान चला रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा सीट दिलाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार जनसभा कर रहे हैं। खासतौर पर योगी आदित्यनाथ का फोकस गौतमबुद्ध नगर पर है। कुछ दिन पहले भी गौतमबुद्ध नगर में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आए थे और अब फिर दोबारा से गौतमबुद्ध नगर में आने वाले हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः आपके प्यार, आशीर्वाद और समर्थन की जरूरत: डॉ. महेश शर्मा

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः Ambedkar Jayanti : सांसद डॉ.महेश शर्मा ने बाबा साहेब को किया नमन..कहा देश आपका ऋण कभी नहीं चुका सकता

दोबारा आ रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ

आपको बता दें कि 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर में आएंगे। गौतमबुद्ध नगर में योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उस दौरान डॉक्टर महेश शर्मा के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील करेंगे। राजनीतिक विशेषज्ञ कहना है कि गौतमबुद्ध नगर में डॉक्टर महेश शर्मा की जीत सुनिश्चित कराने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर गौतमबुद्ध नगर में आ रहे हैं। राजनीति विशेषज्ञ का यह भी कहना है कि डॉ. महेश शर्मा की जीत निश्चित है।

राजनाथ सिंह भी आएंगे गौतमबुद्ध नगर

बीजेपी के उम्मीदवार डॉक्टर महेश शर्मा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने के लिए बीजेपी के सभी दिग्गज नेता गौतमबुद्ध नगर आ रहे हैं। अभी तक उनके पक्ष में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और तमाम नेता आ चुके हैं। 13 अप्रैल को अमित शाह की भी रैली गौतमबुद्ध नगर में होनी थी लेकिन अचानक से मौसम खराब होने के कारण अमित शाह रैली स्थल पर नहीं पहुंच पाए, हालांकि उन्होंने फोन माध्यम से रैली में आए लोगों को सम्बोधित किया। राजनाथ सिंह का भी आने का प्लान बन रहा है। 23 अप्रैल को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है।