Noida-Delhi बॉर्डर पर जाम से राहत दिलाने वाली ख़बर

दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा और दिल्ली के बीच सफर करने वालों लोगों के लिए खुशी की खबर है। अगर आप भी नोएडा से दिल्ली की यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब इन रास्तों पर सुबह-शाम लगने वाले जाम से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने सर्वे का प्लान तैयार किया है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: पंचशील हाइनिश में फिर लिफ्ट हादसा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida News: बिजली कनेक्शन कटने का मैसेज और अकाउंट से उड़े 27 लाख

जाम की समस्या को खत्म करने के लिए दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों को टर्न लेने से पहले अपनी ही लेन में चलना होगा। इसके लिए डीएनडी, कालिंदी कुंज और चिल्ला की ओर आने जाने वाले रास्तों पर लेन में चलने के लिए साइन बोर्ड लगाएं जाएंगे।
वाहन चालकों से दिल्ली बॉर्डर की ओर जाने वाले रास्तों पर 10 जगह पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाकर अपनी ही लेन में चलने के लिए कहा जाएगा।

इसके साथ ही सड़कों पर 15 जगह कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस विषय में प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए नोएडा अथॉरिटी को भेजा है। मंजूरी मिलने के साथ ही सभी बॉर्डर पर इसे लेकर काम शुरू हो जाएगा।

समय की होगी बचत
दिल्ली की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पीक आवर्स में ट्रैफिक फंसने से लोगों का काफी समय बर्बाद हो जाता है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि लूप और स्लिप रोड पर टर्न लेने से पहले वाहन चालक अपनी लेन छोड़कर दूसरी में चले जाते हैं। इसकी वजह से जाम जैसे हालत बन जाते हैं। अगर किसी चालक को लेफ्ट टर्न लेना है तो वह राइट साइड की लेन में वाहन चलाता हुआ आगे बढ़ता है। टर्न के नजदीक आने पर अचानक से वाहन की स्पीड कम कर लेन बदलकर लेफ्ट टर्न लेता है। इससे पीछे से आ रहे वाहनों की स्पीड धीमी हो जाती है। और वाहन टकराने का खतरा भी बढ़ जाता है।

ट्रैफिक पुलिस ने इस स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। नोएडा से डीएनडी, चिल्ला और कालिंदी कुंज की ओर आने जाने वाले दोनों ओर के मार्गों पर इस विशेष प्लान के तहत साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। जिससे वाहन अपनी लेन में चल सकें।
लूप, स्लिप रोड और टर्न से पहले होंगे साइन बोर्ड
डीएनडी से सेक्टर-15ए की ओर जाने वाले लूप रोड और रजनीगंधा की ओर जाने वाले वाहन जिस तरफ टर्न हैं डीएनडी से उसी लेन में चलकर आगे तक आएंगे। इसके लिए दिशा बताते वाले बोर्ड लगाए जाएंगे। टर्न लेने समय वाहन को दूसरी लेन नहीं बदलनी पड़ेगी। बकायदा इसके लिए डीएनडी टोल पर पब्लिक अनाउंसमेंट भी किया जाएगा। इसके साथ आगे भी कुछ दूरी पर भी अनाउंसमेंट होगा। इसी तरह से कालिंदी कुंज से फिल्म सिटी और चिल्ला से महामाया की ओर आने जाने वाले रास्ते पर जिस जगह पर टर्न और लूप रोड होंगे वाहनों को उनकी लेन में ही चलने के लिए साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस व्यवस्था को लागू करने के बाद काफी हद तक जाम की स्थिति और धीमी गति से चलने वाले ट्रैफिक का हल निकाला जा सकता है।
कैमरों के लिए 15 जगह तय
ट्रैफिक पुलिस ने सर्वे के बाद चिल्ला, कालिंदी कुंज और डीएनडी समेत 15 जगहों और पर कैमरे लगाने के लिए अथॉरिटी को प्रस्ताव दिया है। इन कैमरों की इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से निगरानी की जाएगी। जिन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की निगरानी कम है वहां पर इन कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी। चिल्ला बॉर्डर और महामाया फ्लाईओवर के पास में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन दोनों ही क्षेत्रों में करीब 5 किमी के दायरे में कैमरे नहीं हैं। इन जगहों पर अक्सर ट्रैफिक फंसता है और वाहन चालकों को परेशानी होती है। अब 15 जगहों पर कैमरे लगाकर इन सड़कों की निगरानी की जाएगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi