जेल में CM केजरीवाल से मिलकर भावुक हुए CM मान..कह दी बड़ी बात

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से तिहाड़ जेल में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है मानो अपने देश के सबसे बड़े आतंकवादियों में से एक को पकड़ लिया हो। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: सोनितपुर की रैली में CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान..बोले 2026 में AAP असम में बनाएगी सरकार

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से मुलाकात के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा, ‘यह देखकर बहुत दुख हुआ कि उन्हें वे सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जो कट्टर अपराधियों को भी मिलती हैं। उनकी गलती क्या है? उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है मानो अपने देश के सबसे बड़े आतंकवादियों में से एक को पकड़ लिया हो। पीएम मोदी क्या चाहते हैं? अरविंद केजरीवाल जो ‘कट्टर ईमानदार’ हैं, जिन्होंने पारदर्शिता की राजनीति शुरू की और भाजपा की राजनीति खत्म की, उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है।

सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?

पंजाब के सीएम मान (CM Maan) ने कहा, ”उन्होंने (केजरीवाल) कहा कि मेरी चिंता मत करो, बताओ पंजाब की स्थिति कैसी है। वहां सुविधाएं मिल रही है कि नहीं। मैंने उन्हें बताया कि सब ठीक चल रहा है। विधायकों के लिए कहा है कि मेरी चिंता मत करो लोगों की करो।”

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा, ”आधे घंटे तक मुलाकात थी, जैसे ही बैठा दिल को काफी दुख हुआ। जो हार्ड कोर अपराधी होते हैं, उन जैसी सुविधा भी केजरीवाल को नहीं मिल रहा है। शीशे के पार फोन पर बात करवाई, शीशा भी गंदा था, शक्ल भी नजर नहीं आ रहा था। केजरीवाल कट्टर ईमानदार हैं और उनसे ऐसा व्यवहार किया जा रहा है।”

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab में नए IPS-PPS की नियुक्ति..जानिए कहां किसकी हुई तैनाती

सीएम मान ने कहा, ‘जब मैंने पूछा कि वह कैसा काम कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मेरे बारे में भूल जाओ, मुझे बताओ कि पंजाब में चीजें कैसे चल रही हैं? क्योंकि हम ‘काम’ की राजनीति करते हैं। आप एक अनुशासित समूह है, हम सभी एक साथ हैं और खड़े हैं अरविंद केजरीवाल के साथ दृढ़ रहें। जब 4 जून को नतीजे घोषित होंगे, तो आम आदमी पार्टी एक बड़ी राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरेगी।’

बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी (ED) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से केजरीवाल न्यायिक हिरासत में हैं।