पंजाब पुलिसिंग में बड़े बदलाव की तैयारी.. लंबे से समय से तैनात पुलिसकर्मियों के होंगे तबादले

पंजाब

Punjab News: बड़ी खबर पंजाब से आ रही है जहां पंजाब पुलिस (Punjab Police) में नियुक्त लंबे समय से पुलिसकर्मियों के अब तबादले होंगे। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) और सभी जिलों के कमिश्नर व एसएसपी (Commissioner and SSP) की मीटिंग के बाद अब डीजीपी डीजीपी गौरव यादव ने कड़ा फैसला लिया है। इसमें सभी जिलों में तैनात छोटे रेंक के मुलाजिमों और जांच अधिकारियों (IO) के तबादले किए जाएंगे। बता दें कि पंजाब के कई थानों में छोटे रेंक के मुलाजिम 5 साल से ज्यादा समय से एक ही जगह तैनात हैं।
ये भी पढ़ेंः CM मान का अधिकारियों को निर्देश..विकास की स्कीम हर लाभार्थी तक पहुंचे

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः CM भगवंत मान-अरविंद केजरीवाल की रैली से पहले एक्शन में पुलिस..रात पर चला सर्च ऑपरेशन
इसी को ध्यान में रखकर पंजाब सरकार ने यह फैसला लिया है। आपको बता दें कि शुक्रवार को ही जालंधर कमिश्नरेट ने करीब 56 पुलिस मुलाजिमों का तबादला कर दिया गया है।

सीएम को मिल रही थी शिकायत

पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा की गई मीटिंग में मुख्य चर्चा थानों के मुलाजिमों के खिलाफ आई शिकायतों पर हुई। इसमें कहा गया कि मुलाजिमों और नशा तस्करों के बीच साठ गांठ है। जिसके चलते अब ज्यादा समय से एक ही थाने में तैनात मुलाजिमों के तबादले किए जाएंगे। ये तबादले जिला स्तर पर होंगे, ना की थाना स्तर पर। इससे नशा तस्करों और एरिया के क्राइम पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी। क्योंकि मुलाजिम नई जगह पर जाएंगे तो करप्शन का चांस बहुत कम हो जाएगा।

कमिश्नर-SSP भी नहीं ले जा सकेंगे मुलाजिम

अगर किसी बी जिले के कमिश्नर और एसएसपी का तबादला होता था तो वह अपनी एक टीम अपने साथ ट्रांसफर करवा कर ले जाता था। मगर अब ऐसा नहीं होगा, अगर किसी अधिकारी का तबादला हुआ है तो अब वे अपने साथ कोई टीम नहीं ले जा सकेंगे।
सरकार ने करप्शन खत्म करने के लिए यह फैसला किया है। साथ ही पंजाब पुलिस के यंग मुलाजिमों को विभिन्न अधिकारियों के साथ काम करने का मौका इससे मिलेगा। डीजीपी गौरव यादव ने आदेश दिए हैं कि हर जिले के विंग्स मे तैनात मुलाजिमों के भी तबादले किए जाएंगे।

Read :Mann Sarkar-Punjab Police-Man Government- Bhagwant Singh Mann-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr