Punjab के CM भगवंत मान का बड़ा बयान..देश में क्रांति की शुरुआत हो चुकी है

चुनाव 2024 पंजाब

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ा बयान दिया है। सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार (Central Government) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि तानाशाही के खिलाफ क्रांति की शुरुआत हो चुकी है।
ये भी पढ़ेः Delhi में I.N.D.I.A. गठबंधन का मोदी सरकार पर हमला..CM मान बोले- ‘देश को लुटने नहीं देंगे’

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

सीएम मान (CM Maan) ने कहा कि जो भी लोगों की लड़ाई लड़ता है और जो लोगों को लूटते हैं, उनके खिलाफ लड़ाई लड़ता है, उसको जेल जाना पड़ता है। बीजेपी (BJP) में देश में तानाशाही लाना चाहती है, ये नहीं चाहते हैं अगर दिल्ली में सरकार नहीं बनी तो दिल्ली में सरकार नहीं चलने देनी, एलजी की चलने देंगे, पंजाब में सरकार नहीं बनी तो गवर्नर तंग करेगा। अगर बंगाल में सरकार नहीं बनी तो गवर्नर रूल करेगा।

अगर केरल में सरकार नहीं बनी तो गवर्नर रूल चलेगा। अगर झारखंड में सरकार नहीं बनेगी तो हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लेंगे, अगर तमिलनाडु में सरकार नहीं बनी तो गवर्नर सरकार का भाषण ही नहीं पढ़ेंगे। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का संविधान खतरे में है।

सीएम मान (CM Maan) ने कहा कि जिसको मर्जी वोट डालो वोट बीजेपी (BJP) को होता है, ऐसे बना रखा है देश को जैसे शतरंज की गोटी। ये गोटी यहां रख दो, राजा यहां रख दो, प्यादा वहां रख दो। देश को इन लोगों ने खेल बना रखा है। इसके लिए हमको आगे पड़ेगा।