IPL 2024: ऋषभ पंत पर BCCI का ऐक्शन, इस वजह से लगा भारी जुर्माना

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने धोनी की लाजबाब बैटिंग बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 20 रनों से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। लेकिन दिल्ली के कप्तान पंत को स्लो ओवर रेट के कारण भारी जुर्माना झेलना पड़ा है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: हार्दिक को गाली देने वालों की होगी गिरफ्तारी! MCA ने कह दी बड़ी बात

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

दरअसल IPL द्वारा जारी किए गए मीडिया रिलीज के अनुसार, “31 मार्च को विशाखापटनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम (Dr. YS Rajasekhara Reddy Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह इस सीजन टीम की पहली गलती थी इसलिए IPL कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार सबसे न्यूनतम दंड दिया गया है। पंत पर 12 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है।”

Pic Social Media

हालांकि इस सीजन स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना झेलने वाले पंत पहले कप्तान नहीं हैं। इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) को भी स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना झेलना पड़ा था। गुजरात ने वो मैच भी चेन्नई के खिलाफ ही खेला था।

Pic Social Media

गौरतलब है कि चेन्नई (Chennai) के खिलाफ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 191 रन बनाए थे। इस मैच में डेविड वार्नर ने 52 रन की पारी खेली थी तो वहीं कप्तान पंत काफी दिनों बाद अपने पुराने रंग में दिखे और 32 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रन कूट डाले। 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई लेकिन इस मैच में धोनी ने अपने बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया। धोनी ने 16 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रनों की पारी खेली। दिल्ली के तरफ से मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट तो खलील अहमद ने 2 विकेट लिये।

Pic Social Media