Greater Noida: गौर सिटी-2 में समस्याओं का अंबार!

दिल्ली NCR

बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी गौर सिटी-2(Gaur City-2) के 6th Avenue से आ रही है। जहां स्थानीय निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि यहां लोगों को लंबे समय से बिजली बिल नहीं दिया जा रहा। गर्मी भीषण है लेकिन हैरानी की बात ये कि अभी तक स्विमिंग पूल शुरू नहीं हो पाया है। जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा दिया गया है जो बदबू पैदा कर रहे हैं। लाख शिकायतों के बाद भी समस्या का फिलहाल कोई समाधान निकलता दिख नहीं रहा है।

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा के 101 बिल्डरों के लिए बुरी ख़बर!

वहीं दूसरी ओर सेंट्रल पार्क GC-6 पार्क का बुरा हाल है। यहां हरे भरे पार्क का वादा किया गया था लेकिन पार्क में रेत बिछा दी गई है। निवासियों का आरोप है कि यह एक दिन की समस्या नहीं है बल्कि आठ महीने से पार्क में रेत बिछाई गई है।

ये भी पढ़ें: नोएडा एक्सटेंशन..48 घंटे तक पानी की टेंशन

निवासियों ने बताया कि रेत की वजह से लोगों ने पार्क में जाना बंद कर दिया है। जब भी हवा चलती है रेत उड़कर कार पार्किंग  एरिया में पहुंच रही है जिससे गाड़ियों पर गंदगी जमा हो रही है। निवासियों का आरोप है कि AOA को हर बात की जानकारी दी गई है लेकिन काम के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है।

READ: Noida-Greater Noida west news,Gaur city, Noida Extension News, khabrimedia, Breaking news